ENG vs IND 1st Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में कुछ बड़े बदलावों के साथ उतरी है। युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं, जबकि करुण नायर को लंबे समय के बाद टीम में मौका मिला है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी बताया कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी का ही फैसला करते।
भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव
भारतीय टीम ने इस मैच में दो अहम बदलाव किए हैं। साईं सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39.93 की औसत है, जो किसी भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए पिछले कई सालों में सबसे कम है। उनसे पहले वूकेरी रमन ने 1987-88 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू के समय इससे कम औसत के साथ टेस्ट की शुरुआत की थी।
भारत की प्लेइंग XI में दूसरी बड़ी वापसी करुण नायर की हुई है, जो 2017 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम ने अब तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा मैचों के अंतराल के बाद वापसी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा लंबे अंतराल के बाद खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में जयदेव उनादकट (118 टेस्ट) और दिनेश कार्तिक (87 टेस्ट) का नाम शामिल है।
इंग्लैंड की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप
इंग्लैंड ने चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी क्योंकि हेडिंग्ले की पिच का मिजाज आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद रहता है। टीम में क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को मौका मिला है। विकेटकीपर के तौर पर जेमी स्मिथ खेल रहे हैं।
कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि हेडिंग्ले की पिच हमेशा बेहतरीन रहती है और इस मैदान पर इंग्लैंड को कई अच्छे मुकाबले मिले हैं। उनके अनुसार, पहले सेशन में गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहा है हेडिंग्ले का रिकॉर्ड
हेडिंग्ले के पिछले छह टेस्ट मुकाबलों में खास बात यह रही है कि हर बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता रही है। इनमें से दो मुकाबले पारी के अंतर से जीते गए, जबकि बाकी चार मैचों में 250 से ज्यादा का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया गया।
ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।