Tuesday, July 15

England vs West Indies: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 241 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ ही अब इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मुकाबले में दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़े।

image source : X

England vs West Indies इसके अलावा इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में बल्लेबाज ओली पोप के शतक की मदद से 416 रन बनाए थे। इंग्लैंड के इस स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कुल 457 रन बना लिए थे। इसके चलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पर कुल 41 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

England vs West Indies फिर इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जो रूट ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। इंग्लैंड की तरफ से इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाए। इन दोनों ही बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही इंग्लैंड की दूसरी पारी 425 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई।

image source : X

England vs West Indies इसके बाद चौथे दिन अंतिम सेशन में मेहमान वेस्टइंडीज की टीम खेलने उतरी थी। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में सही खेल नहीं दिखा पाई। इस दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई। इसके चलते हुए ही वेस्टइंडीज केवल 143 रन पर ही आल आउट हो गई।

England vs West Indies शोएब बशीर ने लिए 5 विकेट :-

England vs West Indies इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाजों के सामने टिक कर नहीं खेल सके थे। तभी तो इस मुकाबले की चौथी पारी में इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर ने केवल 41 रन देकर ही 5 बल्लेबाजों को आउट किया।

image source : X

England vs West Indies इसके अलावा इस मुकाबले में खेलते हुए शोएब बशीर ने कुल 7 विकेट लिए। इस मुकाबले की चौथी पारी में बशीर के अलावा क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन ने भी दो – दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा मार्क वुड को भी एक विकेट मिला। इसके अलावा इस मुकाबले की पहली पारी में क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिए थे।

England vs West Indies क्रीज पर नहीं टिक सके वेस्टइंडीज के बल्लेबाज :-

England vs West Indies इस मुकाबले की चौथी पारी में जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस लक्ष्य को बनाने के लिए आए तो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इस मुकाबले में दूसरी पारी में जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया था वैसा वह चौथी पारी में नहीं कर पाए।

image source : X

England vs West Indies इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन क्रेग ब्रेथवेट ने 47 रन बनाए। उनके अलावा इस मुकाबले में जेसन होल्डर ने भी 37 रन बनाए। इसके अलावा इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले केवम हॉज ने केवल पहली पारी में ही शतक लगाया था लेकिन वो भी दूसरी पारी में कुछ भी नहीं कर पाए थे। जिसके चलते हुए इस मुकाबले को वेस्टइंडीज की टीम हार गई।

ये भी पढ़ें: राइली रूसो का धमाकेदार शतक, जाफना किंग्स ने चौथी बार जीता खिताब

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version