England Team Announced: आगामी 22 मई से जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। इस मैच के लिए एसेक्स के तेज गेंदबाज सैम कुक को अपने डेब्यू का मौका मिला है। इन दोनों के बीच यह मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
अब इंग्लैंड की टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। इस एकमात्र टेस्ट मैच में कुक, जोश टंग और गस एटकिंसन के साथ टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होने वाले हैं। इसके अलावा बेन स्टोक्स लंबे समय बाद टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुक का प्रदर्शन :-

एसेक्स के तेज गेंदबाज सैम कुक को इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार इस खिलाड़ी ने अभी तक 89 प्रथम श्रेणी मैचों की 157 पारियों में खेलते हुए कुल 321 विकेट लिए हैं।

इस बीच उनकी गेंदबाजी औसत 19.85 की रही है। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 12 बार चार विकेट, 14 बार पांच विकेट और चार बार मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। इसके चलते हुए अब अपने डेब्यू मैच में भी वह शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
लम्बे समय बाद हो रही है स्टोक्स की वापसी :-
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स जनवरी में हैमस्ट्रिंग की चोट का ऑपरेशन कराने के बाद से अब पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। इसके चलते हुए अब इंग्लैंड की टीम को उनसे ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद भी रहेगी।

क्यूंकि वह पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड टेस्ट दौरे के बाद से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलने जा रहे हैं। इस दिग्गज इंग्लिश ऑल राउंडर स्टोक्स को चोट अगस्त में 2024 द हंड्रेड के दौरान लगी थी। इसके चलते हुए उनको श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।
एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :-

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड की अंतिम एकादश का ऐलान भी कर दिया है।
इंग्लैंड की अंतिम एकादश : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट , हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जोश टंग, सैम कुक और शोएब बशीर।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।