IPL 2024 में SRH के इन दो खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, पल भर में बदल सकते हैं खेल

इस बार भी इनकी टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2024 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे विश्वकप विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस भी इस टीम का हिस्सा हैं। आइए अब इस बार एसआरएच के पूरी टीम के गणित को समझने की कोशिश करते हैं।

आईपीएल 2024 को शुरु होने में बस अब चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में एक बार फिर से सनराइजर्स की टीम चर्चा में बनी हुई है। अक्सर देखा जाता है कि एसआरएच की टीम उनकी टीम के खिलाड़ियों और कप्तान तक में बदलाव करती हुई दिखाई देती हैं। इसके बावजूद एसआरएच की टीम पिछले कुछ सालों से प्लेऑफ में तक पहुंचने के लिए तरस रही है। इस बार भी इनकी टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2024 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे विश्वकप विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस भी इस टीम का हिस्सा हैं। आइए अब इस बार एसआरएच के पूरी टीम के गणित को समझने की कोशिश करते हैं।

कप्तानी में कमाल रहे हैं पैट कमिंस

पैट कमिंस इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनकी खास बात ये है कि उन्होंने पहले विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता और इसके बाद साल 2023 में वनडे विश्वकप टीम को विजेता बनाया। इन दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मात दी थी। ये ही कारण है कि वर्तमान समय में उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होने लगी है। बता दें कि आईपीएल में आखिरी बार SRH की टीम साल 2020 में प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके ठीक साल बाद अब कमिंस के पास एक बड़ी चुनौती सामने आने वाली है कि आखिर एसआरएच को प्लेऑफ तक कैसे ले जाया जाए। वैसे भी आईपीएल की 10 टीमों में आखिरी चार में पहुंचना आसान काम तो बिल्कुल भी नहीं है। इस बात कमिंस भी भलि भाती जानते हैं।

हेनरी क्लासेन पर रहेगी सबकी नजर

SRH की टीम में पैट कमिंस के साथ-साथ हेनरिक क्लासेन पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है। आईपीएल 2023 के दौरान भी दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने कई शानदार पारियां खेली थी। इसके बाद वनडे विश्वकप में भी उनका बल्ला खूब बोला था। अगर बात करें साल 2023 की तो क्लासेन ने इस साल 1482 रन बनाने का साथ 181 औसत का साथ रन बनाए हैं। इसी साल आईपीएल में भी उन्होंने कुल 448 रन बनाए थे। एसआरएच के लिए सबसे इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी क्लासेन ही थे।

IPL 2024 में एसआरएच की पूरी टीम

पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मंयक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हैड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More