पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा सामने आ रहा है। 17 साल बाद फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर इंटरनेशनल मैचों की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मई में होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ के पहले दो टी20 मुकाबले इसी मैदान पर खेले जाएंगे।
2008 के बाद पहली बार इतिहास दोहराने की तैयारी

आखिरी बार 11 अप्रैल 2008 को फैसलाबाद के इस मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने आए थे, तब एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था और अब करीब 17 साल बाद वही टीमें फिर आमने-सामने होंगी लेकिन इस बार टी20I फॉर्मेट में।
फिलहाल, आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है, लेकिन क्रिकेट फैंस और स्थानीय दर्शकों में उत्साह चरम पर है। इक़बाल स्टेडियम एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट के रोमांच का गवाह बनने जा रहा है।
पहले दो मुकाबले फैसलाबाद में, फिर लाहौर में होगी फिनिशिंग
मीडिया सूत्रों के अनुसार, 5 मैचों की टी20I सीरीज़ का आगाज़ 25 मई को फैसलाबाद से होगा, जहां पहले दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद बाक़ी 3 मैच लाहौर में आयोजित होंगे और आख़िरी मैच 3 जून को खेला जाएगा।
एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का ट्रायल रन
ये सीरीज़ सिर्फ एक द्विपक्षीय भिड़ंत नहीं, बल्कि एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का बड़ा मंच भी है। शुरू में इस दौरे में ODI मैच भी शामिल थे, लेकिन दोनों बोर्ड ने मिलकर फैसला लिया कि टी20 फॉर्मेट को तवज्जो दी जाए, ताकि आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए रणनीति और कॉम्बिनेशन पर काम किया जा सके।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।