First Class Cricket: इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई क्रिकेट टीम और विदर्भ क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में खेलते हुए मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अहम उपलब्धि हासिल की है।

इस दौरान उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर के 14,000 रन पूरे कर लिए हैं। विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी दूसरी पारी में जैसे ही 12 रन बनाए, इसी के साथ उन्होंने इस आंकड़े को भी छू लिया। चलिए उनकी पारी और प्रथम श्रेणी करियर के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
रहाणे ने पूरे किए 14,000 प्रथम श्रेणी रन :-
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने साल 2007 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 201 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 340 पारियों में करीब 45 की औसत के साथ 14000 रन बना लिए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 59 अर्धशतक और 41 शतक भी आए हैं। इस फॉर्मेट में खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 265 रन का रहा है। इस समय 36 साल के रहाणे अपने प्रथम श्रेणी करियर में 2 दशक पूरे करने के काफी करीब पहुंच गए हैं।
मौजूदा रणजी सीजन में रहाणे का प्रदर्शन :-
अजिंक्य रहाणे ने इस मौजूदा रणजी सीजन में अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 14 पारियों में लगभग 40 की बल्लेबाजी औसत के साथ 467 रन बनाए हैं।

इस दौरान खेलते हुए उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक लगाया है। वहीं इस रणजी ट्रॉफी सीजन में उनके पिछले 10 स्कोर क्रमशः 12, 18, 108, 31, 96, 16, 12, 37, 98 और 84 रन रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई की टीम को नॉकआउट तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाई है।
रहाणे का अंतरराष्ट्रीय करियर :-
अजिंक्य रहाणे ने भारत की तरफ से जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। भारत के लिए अभी तक उन्होंने कुल 85 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 144 पारियों में 38.46 की बल्लेबाजी औसत से 5,077 रन बनाए हैं।

इस दौरान टेस्ट में खेलते हुए उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक भी आए हैं। इसके अलावा भारत की तरफ से उन्होंने 90 वनडे में खेलते हुए 35.26 की बल्लेबाजी औसत के साथ 2,962 रन बनाए हैं। जबकि अपने देश के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 20 पारियों में 20.83 की औसत के साथ 375 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।