Advertisement

गिल के समर्थन में उतरा ये पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज, कहा- गिल के साथ अच्छा नहीं…

बता दें बीते डेढ़ साल से शुभमन गिल भारत के लिए ओपनर की सबसे पहली पसंद बनकर सामने आए हैं। लेकिन रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम में कई बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं।

इस वक्त भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। फिलहाल अब तक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में ही भारतीय टीम 2-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले ये अंतिम सीरीज होने वाली है। ये ही कारण है कि टीम मैनेजमेंट टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका देकर उनकी सही प्रतिभा देखना चाहती है। अगर बात करें ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की तो उन्हें पहले मैच में मौका दिया गया था इसके बाद दूसरे मैच में उनकी जगह पर एक और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई थी। यशस्वी ने दूसरे मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

सलमान ने गिल के पक्ष में उठाई आवाज

Advertisement

यशस्वी की इस पारी के बाद अब गिल के लिए टीम में वापसी का रास्ता भी मुश्किल दिखाई दे रहा है। इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने इसे शुभमन गिल के साथ अन्याय करार दिया है। बट्ट का मानना है कि शुभमन गिल टीम इंडिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि आगामी टी-20 विश्वकप में गिल को टीम इंडिया मौका दिया जाना चाहिए।

जायसवाल को दी जाएगी तवज्जो

सम्बंधित खबरें

Advertisement

बता दें बीते डेढ़ साल से शुभमन गिल भारत के लिए ओपनर की सबसे पहली पसंद बनकर सामने आए हैं। लेकिन रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम में कई बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात को साफ कर दिया है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज होने की वजह से रोहित के साथ ओपनिंग की पहली पसंद यशस्वी जायसवाल ही होंगे। ये ही कारण था कि दूसरे मैच में गिल की जगह टीम में जायसवाल को शामिल किया गया था। पहले वाले मैच में जायसवाल फिट नहीं थे जिसके कारण गिल को टीम में मौका दिया गया था।

गिल को क्रीज पर टीके रहना होगा- सलमान बट्ट

गिल और जायसवाल की इस रायवलरी की चर्चा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हो रही है। पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भी इस बारे में अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि, “गिल पिछले कुछ मैचों में टैलेंट के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन गिल काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके पास बहुत ज्यादा कौशल है। गिल थोड़ा जल्दबाजी कर रहे हैं। बीस रन बनाने के बाद गिल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां देते हैं। पिछले साल गिल ऐसा नहीं कर रहे थे। इसलिए वे काफी रन बनाने में कामयाब रहे। गिल को क्रीज पर टिके रहने की जरूरत है। गिल को यह समझने की जरूरत है कि मौजूदा समय में वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और कोई उनके करीब भी नहीं है। गिल को क्रीज पर टीके रहना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: तीसरे टी-20 में इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Advertisement

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More