Full Schedule of IPL 2025 Matches at Narendra Modi Stadium Ahmedabad: नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। गुजरात जायंट्स के लॉन्च होने के बाद इस ग्राउंड का महत्त्व आईपीएल में काफी बढ़ गया है, क्योंकि उनका होम ग्राउंड है। यह 132,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा के साथ दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है।
इस स्टेडियम का नाम भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। इससे पहले इसे सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम और मोटेरा नामक जगह पर स्थित होने के चलते मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था।
इस मैदान का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी योगदान रहा है। पिछले कुछ सालों में यहाँ कई अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। यहीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैचों तक अजेय रही मेजबान भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले जाने वाले सभी मैचों का पूरा शेड्यूल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम रहा है गुजरात टाइटंस के लिए बेहद ख़ास
नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल में गुजरात टाइटंस का गढ़ है, जहाँ उसको हराना एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। गुजरात ने इस मैदान पर अब तक कुल 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 9 मुकाबलों में जीत मिली है।
मेजबान टीम ने यहाँ पर 2022 में एक मैच में एक जीत, 2023 में आठ मैचों में पांच जीत और 2024 में छह मैचों में तीन जीत हासिल की थी। यह स्टेडियम उनके लिए बेहद ही ख़ास रहा है और यहाँ पर उनको कई यादगार लम्हें दी हैं।
लगातार दो फाइनल मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है अहमदाबाद
सबसे अधिक दर्शकों के बैठने की सीटों के साथ दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम ने 2022 और 2023 के आईपीएल फाइनल की मेजबानी की है। आईपीएल 2022 में अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर ऐतिहासिक खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेले जाने वाले सभी मैचों का पूरा शेड्यूल
इसके अलावा, 2023 में लगातार दूसरा फाइनल खेल रही गुजरात को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर रविंद्र जडेजा के ऐतिहासिक चौके की वजह से हार का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल 2025 में अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले
आईपीएल 2025 में अहमदाबाद में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें गुजरात टाइटंस अपने घरेलू मैच खेलेगी। इस मैदान पर सीजन का पहला मुकाबला 25 मार्च को टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा, यहाँ पर सीजन का अंतिम मुकाबला 18 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
IPL 2025 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले जाने वाले सभी मैचों का पूरा शेड्यूल
- 25 मार्च, 2025 (मंगलवार), शाम 7:30 बजे – गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स
- 29 मार्च, 2025 (शनिवार), शाम 7:30 बजे – गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
- 9 अप्रैल, 2025 (बुधवार), शाम 7:30 बजे – गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
- 19 अप्रैल, 2025 (शनिवार), दोपहर 3:30 बजे – गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 2 मई, 2025 (शुक्रवार), शाम 7:30 बजे – गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
- 14 मई, 2025 (बुधवार), शाम 7:30 बजे – गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
- 18 मई, 2025 (रविवार), दोपहर 3:30 बजे – गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
2 Comments
Pingback: IPL 2025 में Wankhede Stadium Mumbai में खेले जाने वाली सभी मैचों का Full Schedule
Pingback: IPL 2025 में MA Chidambaram Stadium Chennai में खेले जाने वाले सभी मैचों का पूरा शेड्यूल