Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी ने की ‘सारा’ से सगाई

Gujarat Titans’ Star Player Engaged With ‘Sara’

Gujarat Titans: आईपीएल में गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी ने सगाई कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर भी की हैं। इस फोटो में उनकी गर्लफ्रेंड अपनी रिंग दिख रही हैं। 

Gujarat Titans' Star Player Engaged With 'Sara
Gujarat Titans’ Star Player Engaged With ‘Sara

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जानसन (Spencer Johnson) ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा पैट्रिक से सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी सगाई की फोटो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करके इसका ऐलान किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं। 

सारा पैट्रिक से की सगाई

Gujarat Titans' Star Player Engaged With 'Sara
Gujarat Titans’ Star Player Engaged With ‘Sara

स्पेंसर जानसन (Spencer Johnson) ने अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए अपनी सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सारा पैट्रिक से सगाई की है। उन्होंने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई और अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो में उनकी गर्लफ्रेंड सारा इंगेजमेंट रिंग दिखाती हुई नजर आ रही हैं। फैंस स्पेंसर जानसन को लगातार बधाई दे रहे हैं। 

आईपीएल में हैं गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा

Gujarat Titans' Star Player Engaged With 'Sara
Gujarat Titans’ Star Player Engaged With ‘Sara

आईपीएल में स्पेंसर जानसन (Spencer Johnson) गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। वो आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए दिखाई दिए थे। जानसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।

द हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट में अपनी दमदार प्रदर्शन की वजह से वो पहली बार चर्चा में आए हुए थे। आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि, वह बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हैं। इसके अलावा भी वह अमेरिकी मेजर लीग में लोंस एंजिल्स नाईटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं।   

खुशियों के बीच में फैंस के लिए बुरी खबर 

फैंस के लिए ख़ुशी के साथ-साथ एक बुरी सूचना यह भी है कि स्पेंसर जानसन को स्कॉटलैंड और इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया गया है। दरअसल, इस बार द हंड्रेड खेलते हुए उन्हें चोट आई थी। 

जिसकी वजह से वो इस दौरे में नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उनकी जगह पर न्यू साउथ वेल्स के हरफनमौला खिलाड़ी सीन एबोट को अपनी टीम में शामिल किया है। जानसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20 और एकमात्र वनडे मुकाबला खेला है।   

यह भी पढ़ें:- Buchi Babu Tournament: टीम इंडिया का “सुनील नारायन” जिसने बुची बाबू टूर्नामेंट में किया हैरान

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More