HAR W vs BEN W: बंगाल की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, लिस्ट-A क्रिकेट में सर्वोच्च लक्ष्य किया हासिल
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास लिखा गया है। एक ही मैच में 750 से अधिक रन बने, जिसमें एक ऐतिहासिक रन चेज देखने को मिला।
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास लिखा गया है। एक ही मैच में 750 से अधिक रन बने, जिसमें एक ऐतिहासिक रन चेज देखने को मिला। इस समय खेली जा रही सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में बंगाल की महिला क्रिकेट टीम (HAR W vs BEN W) ने इतिहास रच दिया।
तभी तो राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में बंगाल ने हरियाणा महिला क्रिकेट टीम (HAR W vs BEN W) के खिलाफ जीत के लिए मिले 390 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। वहीं यह महिलाओं के लिस्ट-A क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।
HAR W vs BEN W काफी रोचक रहा मुकाबला :-
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम (HAR W vs BEN W) ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 389 रन बनाए। हरियाणा महिला क्रिकेट टीम (HAR W vs BEN W) की तरफ से कप्तान शैफाली वर्मा ने 115 गेंदों में 197 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 22 चौके और 11 छक्के लगाए।
इसके जवाब में बंगाल की महिला क्रिकेट टीम (HAR W vs BEN W) ने 49.1 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके अलावा बंगाल महिला टीम (HAR W vs BEN W) की इस जीत में उनकी बल्लेबाज धारा गुज्जर (69), सस्थि मंडल (52), तनुश्री सरकार (113) और प्रियंका बाला (88*) ने काफी शानदार पारियां खेली।
बंगाल महिला टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड :-
बंगाल महिला टीम (HAR W vs BEN W) द्वारा बनाए गए इस विश्व रिकॉर्ड से पहले इस कारनामे को नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की टीम ने किया था। उन्होंने साल 2019 में कैंटरबरी के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 309 रनों को सफलतापूर्वक हासिल किया था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ 305 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए रिकॉर्ड को बनाया था। इसके अलावा यह पहला एक ऐसा लिस्ट-A मैच है जिसमें दोनों टीमों ने मिलाकर 750 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं इससे पहले साल 2017 विश्व कप में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में कुल 678 रन बने थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।