Hardik Pandya: रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा T20 में टीम इंडिया का कप्तान, ये खिलाड़ी काट सकता है हार्दिक पांड्या का पत्ता
Hardik Pandya: भारतीय टीम ने इस बार टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता है। लेकिन अब इस विजेता टीम के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या के लिए काफी निराशाजनक खबर सामने आ रही है। अब इस टी 20 फॉर्मेट में उनकी कप्तानी खतरे में आने वाली है।
Hardik Pandya: भारतीय टीम ने इस बार टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता है। इस विजेता भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे जबकि टीम के उपकप्तान स्टार आल राउंडर हार्दिक पांड्या थे। इस विश्व कप से पहले भी हार्दिक पांड्या ने अपनी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस का कप्तान बनना स्वीकार किया था। तभी तो हार्दिक पांड्या को कप्तानी करने का शौक ज्यादा है।
Hardik Pandya क्यूंकि 2 साल बाद ही तो वो अब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन में लौटे है तो कप्तान बनकर ही लौटे है। इस दौरान उनकी रोहित शर्मा के साथ हुए विवादों की ख़बरों ने भी काफी वाहवाही लूटी थी। क्यूंकि हार्दिक पांड्या ने विश्व कप 2022 के बाद से केवल 16 टी 20 में टीम इंडिया की कप्तानी भी की है। इस बार टी 20 विश्व कप 2024 में वो भारतीय टीम के उपकप्तान भी रहे है।
Hardik Pandya इस बार जब भारतीय टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 खिताब जीता था तो उसी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी। तभी तो कप्तान रोहित शर्मा के टी 20 फॉर्मेट संन्यास के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या ने अब सोचा होगा कि अब बतौर कप्तान के रूप में खेलने का समय आ गया है। अब कम से कम टी 20 विश्व कप 2026 तक तो वही भारतीय टीम की इस फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले है। लेकिन सूत्रों की तरफ से जो खबर सामने आ रही है उससे हार्दिक काफी निराश होने वाले है।
Hardik Pandya टी 20 कप्तानी से कट सकता है हार्दिक का पत्ता :-
Hardik Pandya सूत्रों की खबर के अनुसार अब टी 20 फॉर्मेट में बीसीसीआई हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही है। खबर यह सामने आ रही है कि सूर्यकुमार यादव को टी 20 विश्व कप 2026 तक भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
Hardik Pandya अगर ऐसा हुआ तो इससे हार्दिक पांड्या को काफी बड़ा झटका लगने वाला है। हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है कि सूर्यकुमार यादव भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वनडे विश्व कप 2023 के बाद सूर्यकुमार यादव ने ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
Hardik Pandya इस वजह से लिया जा सकता है फैसला :-
Hardik Pandya आईपीएल 2024 के सीजन में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था। इस बार उनकी कप्तानी में इस टीम में सभी खिलाड़ी एकजुट नहीं हो पाए थे। इस बार इस टीम में रोहित, सूर्या, बुमराह, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी थे फिर भी टीम में एकता नहीं होने की वजह से टीम टूर्नामेंट में सबसे निचले पायदान पर रही थी।
Hardik Pandya तभी तो इस बार बीसीसीआई ऐसे किसी भी खिलाड़ी को कप्तानी नहीं देना चाहेगी जिसके चलते हुए टीम में एकता की कमी हो। अभी हाल ही में हार्दिक से ज्यादा पॉपुलैरिटी सूर्याकुमार यादव की है। इसलिए ही अब लगता है कि बीसीसीआई के साथ – साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान सूर्या का पक्ष लेने वाले है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के साथ हमेशा ही फिटनेस की समस्या रहती है। जबकि सूर्यकुमार यादव के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से पहले चमके सुमित नागल, नॉर्डिया ओपन में की जीत के साथ शुरुआत