Hardik Pandya: टी20 फॉर्मेट में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय टीम के स्टार आलराउण्डर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंद और बल्ले से तहलका मचा रहे है। इस समय आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इसके बाद अब आईपीएल 2025 के सीजन की तैयारियां भी शुरु हो चुकी है।

इसके अलावा अब घरेलू क्रिकेट की टी20 फॉर्मेट में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय टीम के बड़े क्रिकेटर्स धूम मचाते हुए दिखाई दे रहे है। इन खिलाड़ियों में भारतीय टीम के स्टार आलराउण्डर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल है। जिसके बाद अब हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 29 रन ठोक दिए हैं। अपनी इस धुआंधार पारी के चलते हुए उन्होंने अपनी टीम को असंभव जीत दिला दी है।
गुरजपनीत के ओवर में Hardik Pandya ने मारे 29 रन :-
भारतीय टीम के स्टार आलराउण्डर हार्दिक पांड्या काफी लंबे समय बाद घरेलु क्रिकेट खेल रहे है। इस समय वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की तरफ से खेल रहे हैं। तभी तो अब तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक (Hardik Pandya) ने विस्फोटक पारी खेलते हुए अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 66 रन बनाने थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैच के 17वें ओवर में कुल 4 छक्के लगाकर 29 रन बना दिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में खेलते हुए 30 गेंदों पर 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

वहीं इस मुकाबले में खेलते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गुरजपनीत के 17वे ओवर में 4 छक्के जड़ डाले। क्यूंकि मुकाबले के इस ओवर की पहली 3 गेंद पर हार्दिक ने छक्कों की हैट्रिक लगाई। इसके बाद फिर चौथी गेंद को गुरजपनीत नो-बॉल कर बैठे। इसके बाद फिर चौथी ऑफिशियल गेंद पर हार्दिक ने फिर से छक्का जड़ डाला।

इसके बाद फिर इस ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चौका लगा दिया। इसके बाद फिर अंतिम गेंद पर हार्दिक ने केवल एक रन ही लिया। इसके चलते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस 17वे ओवर में कुल 29 रन बटोरे। इसके अलावा इस ओवर में नो बॉल समेत कुल 30 रन आए। यहां पर हम आपको बता देना चाहते है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरजपनीत सिंह को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।
तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच ऐसा रहा मुकाबला :-
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक मुकाबला तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच खेला गया। वहीं इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा के सामने 221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके अलावा जब बड़ौदा की टीम आई तो एक समय पर उनका स्कोर 16वें ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन हो गया था।

तब इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और भानु पनिया ने टीम को संभालते हुए जीत की तरफ ले गए। इसके बाद बड़ौदा ने 7 विकेट गंवाकर इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। इसके अलावा बड़ौदा के खिलाड़ी भानु पुनिया ने 20 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली।
मुंबई इंडिंयस के लिए राहत की खबर :-
आईपीएल 2025 के सीजन से पहले इस बार मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा को रिटेन किया था। वहीं इस समय जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे है।

इसके अलावा तिलक वर्मा ने टी 20 में लगातार 3 शतक जड़ दिए। वहीं अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी अपनी शानदार फॉर्म को दर्शाया है। तभी तो अब इस आगामी आईपीएल के सीजन में यह टीम अन्य टीमों के लिए खतरा बनने वाली है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।