इंग्लैंड क्रिकेट टीम में टी20 और वनडे कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैरी ब्रूक इंग्लैंड के नए टी20 कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि वनडे टीम की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी जा सकती है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने इस साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई थी।
हैरी ब्रूक को टी20 कप्तानी मिलने की संभावना
26 वर्षीय हैरी ब्रूक को इंग्लैंड क्रिकेट मैनेजमेंट टीम का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने 2024 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टी20 टीम की उप-कप्तानी भी की थी। हालांकि, वह भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
इसके बावजूद, टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने का मन बना लिया है।
वनडे कप्तानी के लिए बेन स्टोक्स भी दावेदार
वनडे टीम की कप्तानी को लेकर अभी हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स के बीच कड़ी टक्कर है। स्टोक्स ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, वह 2023 के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेले हैं और टी20 इंटरनेशनल में भी 2022 के बाद से नजर नहीं आए।
स्टोक्स की फिटनेस भी चिंता का विषय है, क्योंकि उन्हें हाल ही में हैमस्ट्रिंग और घुटने की चोटों से जूझना पड़ा था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को यह भी देखना होगा कि स्टोक्स की टेस्ट कप्तानी पर वनडे कप्तानी का असर न पड़े, क्योंकि इस साल इंग्लैंड को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड का अगला शेड्यूल
इंग्लैंड का अगला सीमित ओवरों का दौरा जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।
मई 2025 – ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट
जून 2025 – वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20
20 जून 2025 – भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज
क्या अब भी जोस बटलर रहेंगे इंग्लैंड टीम का हिस्सा?
कप्तानी छोड़ने के बावजूद, जोस बटलर इंग्लैंड टीम के अहम खिलाड़ी बने रहेंगे। वह IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं और बतौर बल्लेबाज इंग्लैंड की टीम में अपनी जगह बनाए रखेंगे।
अब ECB को तय करना होगा कि क्या स्टोक्स की टेस्ट कप्तानी को देखते हुए हैरी ब्रूक को ही वनडे कप्तान भी बनाया जाए, या फिर स्टोक्स को वनडे कप्तान बनाकर ब्रूक को सिर्फ टी20 तक सीमित रखा जाए। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट एक अहम पहलू होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।