रोहित शर्मा कब तक रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान? जय शाह ने किया बड़ा खुलासा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा कब तक टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, इसके बाद से फैंस के मन में यह सवाल था कि वह कब तक टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे। क्योंकि बीसीसीआई ने जून में ही यह कहा था कि वह स्प्लिट कैप्टेंसी के पक्ष में नहीं है। अब सचिव जय शाह (Jay Shah) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रोहित कब तक टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रहेंगे।

How long will Rohit Sharma remain the captain of Team India? BCCI Secretary Jay Shah made a big revelation
BCCI Secretary Jay Shah/Courtesy: ANI

गौरतलब हो कि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद जून में यह कहा था कि बोर्ड भारतीय टीम के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने के बिल्कुल पक्ष में नहीं है। लेकिन रविवार को उनके द्वारा दिए गए बयान से साफ समझ आता है कि अगले एक साल तक हमें टी20 टीम का अलग और टेस्ट एवं वनडे का अलग कप्तान देखने को मिलेगा।

Rohit Sharma की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी बनेंगे चैंपियन – जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “इस (टी20 वर्ल्ड कप 2024 की) जीत के बाद अगला पड़ाव है डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे।”

Jay Shah ने इन्हें समर्पित किया टी20 वर्ल्ड कप की जीत

How long will Rohit Sharma remain the captain of Team India? BCCI Secretary Jay Shah made a big revelation
Virat Kohli, Rahul Dravid & Rohit Sharma/ Courtesy: Getty Images

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत को मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को समर्पित किया। इन सभी का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप रहा। जहाँ एक ओर हेड कोच द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया, तो अन्य खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

How long will Rohit Sharma remain the captain of Team India? BCCI Secretary Jay Shah made a big revelation
Ravindra Jadeja/ Courtesy: BBC
सम्बंधित खबरें

जय शाह ने कहा, “टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को समर्पित करना चाहता हूँ।”

कप्तान Rohit Sharma ने बारबाडोस में गाड़ा भारत का झंडा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही राजकोट में एक समारोह के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल करके बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ने की बात कही थी। लगातार दो फाइनल हारने के बाद जून 2024 में कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरकार वहां भारत का झंडा गाड़ ही दिया।

How long will Rohit Sharma remain the captain of Team India? BCCI Secretary Jay Shah made a big revelation
T20 World Cup 2024 Champion Team India/ Courtesy: Getty Images

उन्होंने कहा, “बीते एक साल में यह हमारा तीसरा फाइनल था। जून 23 में हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारे, नवंबर 23 में 10 जीत के बाद हमने दिल जीते, लेकिन कप नहीं जीत पाए। मैंने राजकोट में कहा था कि जून 24 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ भी दिया।”

जय शाह ने फाइनल में आखिरी 5 ओवरों के हीरोज को दिया धन्यवाद

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “इस जीत में आखिरी 5 ओवर का बहुत बड़ा योगदान था। इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ।”

यहाँ देखें पूरा वीडियो:

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More