Advertisement

आईसीसी की नई रैंकिंग लिस्ट में हुआ भारी उलटफेर, सिकंदर रजा ने किया कमाल

लेकिन वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि इस वक्त विश्व कप के लिए भी क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। यही कारण है कि इस फॉर्मेट में काफी बदलाव हुए हैं। 

आईसीसी ने विश्व कप 2023 के शेड्यूल के ऐलान करने के ठीक बाद खिलाड़ियों की नई रैंकिंग की भी लिस्ट जारी कर दी है। आईसीसी द्वारा साझा की गई इस लिस्ट में टेस्ट की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। बता दें, पिछली बार पिछली बार की जो रैंकिंग साझा की थी उसके बाद कोई भी मैच नहीं हुआ है। लेकिन वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि इस वक्त विश्व कप के लिए भी क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। यही कारण है कि इस फॉर्मेट में काफी बदलाव हुए हैं।

सम्बंधित खबरें

Advertisement

वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर वन पर बने हुए हैं। बाबर की रेटिंग 886 है। उनके बाद रासी वैन डेर डुसेन 777 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर और फखर जमां तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर इमाम उल हक है। पांचवे नंबर पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। अगर बात करे विराट कोहली की तो वो अबी नौ नंबर पर और कप्तान रोहित शर्मा टॉप 10 में खुद को काबिज करने में कामयाब हुए हैं।

Advertisement

इस बार सबसे ज्यादा प्रभावित जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा ने किया है। वो वनडे बल्लेबाजी में सात पायदान उपर आ गए हैं। 27वें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी रजा ने नीदरलैंड के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ 68 व यूएसए के खिलाफ 48 रन बनाने में कामयाब हुए थे। ये ही कारण है कि अभी उनकी रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।

Advertisement

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More