ICC Player of the Month: आईसीसी ने मार्च 2025 महीने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नामित किया है। वहीं इस बीच उनके साथ-साथ न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रविंद्र भी इस पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए हैं। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि इन तीनों खिलाड़ियों ने मार्च 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जबकि दूसरी तरफ महिलाओं में अमेरिका की चेतना प्रसाद, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वॉल को इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में खूब गरजा था अय्यर का बल्ला :-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में संकटमोचक बनकर उभरे थे। इसी के चलते हुए उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भी 62 गेंदों पर 48 रन की जुझारू पारी खेली थी।

तभी तो वह इस टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस बीच उन्होंने 5 पारियों में खेलते हुए 48.60 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने मार्च महीने में खेले 3 वनडे मैचों में 57.33 की बल्लेबाजी औसत से 172 रन बनाए थे।
मार्च में रचिन रवींद्र ने भी किया था शानदार प्रदर्शन :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अपने दम पर ही न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचाया था। वहीं मार्च के महीने में उन्होंने 3 वनडे मैचों में खेलते हुए 50.33 की शानदार औसत और 106.33 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे।

इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 4.66 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट भी लिए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके बल्ले से 108 रनों की शानदार पारी निकली थी।
मार्च में ऐसा रहा था डफी का प्रदर्शन :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जैकब डफी ने भी मार्च के महीने में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 8.38 की गेंदबाजी औसत और 6.17 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए थे।

उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते ही न्यूजीलैंड की टीम ने इस टी-20 सीरीज को 4-1 से जीता था। जबकि उन्होंने मार्च के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने पहले वनडे मैच में 2 विकेट भी लिए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।