ICC rankings: आईसीसी रैंकिंग वनडे में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी , इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
ICC rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक बार फिर वनडे क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।
ICC rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा रैंकिंग (ICC rankings) जारी कर दी है। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक बार फिर वनडे क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। क्यूंकि उन्होंने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार उन्होंने केशव महाराज को पीछे छोड़ा है। इस जारी ताजा रैंकिंग (ICC rankings) के चलते हुए अब महाराज तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि अब दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान आ गए है।
ICC rankings ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन का प्रदर्शन :-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने 3 वनडे मैच खेले थे। इन मैचों की 3 पारियों में उन्होंने 12.62 की शानदार औसत के साथ कुल 8 विकेट लिए थे। वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/26 का रहा था। इसके अलावा इस पूरी सीरीज में 3.76 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी।
इसके अलावा इस सीरीज में उनसे ज्यादा विकेट केवल हारिस रऊफ ने 10 विकेट लिए थे। इसके अलावा रऊफ को भी इस ताजा रैंकिंग (ICC rankings) में अभी 14 स्थानों का फायदा हुआ है। वहीं अब इसके बाद वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह 13वां स्थान उनके करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग है।
पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा :-
अभी वनडे क्रिकेट की ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC rankings) में पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने 80 रन बनाए थे। इसके अलावा इस पूरी सीरीज में वह केवल 1 बार आउट हुए है।
इसके अलावा अब वनडे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC rankings) में शीर्ष स्थान पर पाकिस्तान के ही खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी 2 पायदान का फायदा हुआ है। जिसके चलते हुए अब वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 23वें स्थान पर आ गए हैं।
टी-20 में किन बल्लेबाजों को हुआ फायदा :-
इस बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (ICC rankings) में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। टी-20 की जारी ताजा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (ICC rankings) में इंग्लैंड के फिल सॉल्ट दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जोस बटलर छठे और निकोलस पूरन 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा इन सभी बल्लेबाजों को 1-1 स्थान का फायदा भी हुआ है।
वहीं इसके अलावा अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स दो पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए है। जबकि ट्रिस्टन स्टब्स भी 12 पायदान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए है। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन को भी अब 27 पायदान का फायदा हुआ है। इसके साथ ही वह अब 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टी-20 में किन बल्लेबाजों को हुआ फायदा :-
अभी जारी ताजा टी20 रैंकिंग (ICC rankings) में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा गेंदबाजों की सूची में 4 पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन 1 पायदान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए है।
जबकि भारत के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई भी एक स्थान के फायदे के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा इस सूचि में पहले स्थान पर इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद बने हुए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर भी 4 स्थन के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि उनके हमवतन लॉकी फर्ग्यूसन 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।