IMLT20: क्रिकेट फैंस के लिए यह टूर्नामेंट किसी ट्रीट से कम नहीं है, क्योंकि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IMLT20) में दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर उतर रहे हैं और नॉस्टैल्जिया का जबरदस्त डोज़ दे रहे हैं। इस टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स आमने-सामने थे, लेकिन असली शो क्रिस ट्रेमलेट (Chris Tremlett) ने दिखाया, जिन्होंने अपने बल्ले से मैदान पर गदर मचा दिया। आइए जानते हैं विस्तार से।
जब Tremlett ने बरपाया कहर

वडोदरा के BCA स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रोमांच अपने चरम पर था। इंग्लैंड मास्टर्स की पारी के आखिरी ओवर में जब टिम ब्रेसनन सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो क्रीज पर नए बल्लेबाज के रूप में उतरे क्रिस ट्रेमलेट और उनके साथ दूसरी तरफ क्रिस स्कोफील्ड पहले से मौजूद थे।
गेंदबाजी की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका मास्टर्स के अनुभवी पेसर वर्नोन फिलैंडर के हाथों में थी, लेकिन ट्रेमलेट ने कुछ और ही सोच रखा था। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद को हवा में उठाया और गेंद सीधे स्टैंड्स में जाकर गिरी छक्का।
इसके बाद जो हुआ, वो किसी ड्रीम सीक्वेंस से कम नहीं था। ट्रेमलेट ने अगली दो गेंदों को भी आसमान में उड़ा दिया और लगातार तीन छक्कों के साथ पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। देखते ही देखते फिलैंडर के ओवर में 20 रन बन चुके थे और इंग्लैंड की टीम का स्कोर मजबूत हो गया।
𝐓𝐑𝐄𝐌𝐋𝐄𝐓𝐓 𝐆𝐎𝐄𝐒 𝐁𝐀𝐍𝐆! 💥💥💥
3️⃣ balls. 3️⃣ towering SIXES! 🚀🚀🚀 That’s how you close an innings in style! 🔥
📺 Catch the action LIVE NOW ➡️ @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits!#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/CpYbHUdYdt
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 3, 2025
इंग्लैंड मास्टर्स का दमदार स्कोर

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका मास्टर्स ने पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। वर्नोन फिलैंडर ने इंग्लैंड के ओपनर फिल मस्टर्ड को खाता तक नहीं खोलने दिया और शून्य पर चलता कर दिया। उसके बाद क्रूगर ने इयान बेल को भी बिना रन बनाए आउट कर दिया।
हालांकि, इंग्लैंड की पारी को इयोन मोर्गन और टिम एम्ब्रोस की जोड़ी ने संभाला। मोर्गन ने 36 रन बनाए, जबकि एम्ब्रोस ने 45 गेंदों में 53 रनों की शानदार फिफ्टी लगाई। टिम ब्रेसनन ने 11 रन जोड़े। लेकिन पारी का असली एक्स-फैक्टर थे क्रिस ट्रेमलेट। उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों पर नाबाद 19 रन ठोक दिए और टीम के स्कोर को 157 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
क्रिस स्कोफील्ड ने भी 20 रन बनाए और नॉटआउट रहे। क्रिस ट्रेमलेट की यह आतिशी बल्लेबाजी देख फैंस 2010 के एशेज के दिनों को याद करने लगे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंद से डराया था। लेकिन इस बार उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।