IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाने वाला है। वहीं यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत (IND vs AUS) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। वहीं इस पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में गेंदबाजी काफी शानदार की थी।

इसके अलावा अब पर्थ टेस्ट मैच को जीत कर भारतीय टीम (IND vs AUS) ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इसके अलावा अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए है। इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाने वाला है। इसके अलावा यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। वहीं यह दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम का यह पांचवां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
भारतीय टीम ने कितने जीते है डे-नाइट टेस्ट मैच :-
भारतीय टीम ने डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले है। इन खेले गए 4 मुकाबलों में से भारत ने 3 में जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs AUS) को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीमों के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं।

यहां पर भारतीय टीम के लिए टेंशन वाली बात यह है कि भारत को जिस टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है वह ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND vs AUS) ही है। इसके अलावा वह मैदान एडिलेड का ही था। वहीं इस समय भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला भी यहीं पर खेला जाने वाला है।
IND vs AUS पहला डे-नाइट टेस्ट मैच :-

साल 2019 में भारतीय टीम ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश टीम के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला था। इस खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 46 रनों की जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा इस मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs AUS) के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 9 विकेट हासिल किए थे। तब वह इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच :-

साल 2020 में भारतीय टीम (IND vs AUS) ने अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर ही खेला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच :-

साल 2021 में भारतीय टीम ने अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था। तब भारतीय टीम (IND vs AUS) ने विराट कोहली की कप्तानी में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में खेलते हुए कुल 11 विकेट लिए थे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी इस मैच में 66 रनों की शानदार पारी खेली थी।
चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच :-

साल 2022 में भारतीय टीम ने अपना चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर खेला था। वहीं तब इस मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs AUS) को 238 रनों से बड़ी जीत मिली थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 92 और 67 रनों की पारियां खेली थी। उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।