IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के लिए भारत पहुंची बांग्लादेश की टीम, कप्तान शांतों ने बताया भारत को हराने का प्लान
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में ही खेला जाएगा। अभी हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान की टीम को टेस्ट सीरीज में हराकर भारत आई है। तभी तो अब बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल होसैन शांतो की टीम के हौसले काफी बुलंद हैं।
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में ही खेला जाएगा। अभी हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान की टीम को टेस्ट सीरीज में हराकर भारत आई है। तभी तो अब बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल होसैन शांतो की टीम के हौसले काफी बुलंद हैं।
इस टेस्ट सीरीज से पहले ही भारत (IND vs BAN) ने पहले मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन बांग्लादेश की टीम ने सीरीज के दोनों मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। इसी बीच अब इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम भारत पहुंच गई है। अब इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश ले कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपने प्लान के बारे में बताया है।
IND vs BAN बांग्लादेश के कप्तान ने भरी हुंकार :-
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला 19 सितंबर से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम के होंसले पूरी तरह से बुलंद है। तभी तो अब भारत में भी दोनों मैचों में जीत सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश के कप्तान ने अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर जोर दिया है। अब उन्होंने भारत में पहुंचते ही कहा है कि हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे।
हम सभी इस टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) में अपनी पूरी लगन के साथ खेलने के लिए उतरने वाले है। हमारा केवल यही लक्ष्य है कि हम अपना काम सही तरीके से करें। क्यूंकि अगर हमने इस सीरीज में अपना काम सही तरीके से किया तो हमको यहां पर काफी अच्छे नतीजे मिलने वाले है।
IND vs BAN नजमुल होसैन शांतो ने बताया अपना प्लान :-
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की क्रिकेट टीमों के बीच खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज भी साल 2023-2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। भारतीय क्रिकेट टीम अभी 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अभी 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs BAN) ने साल 2019 में आखिरी बार घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। लेकिन अब इस टेस्ट सीरीज से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शांतो ने खुलासा करते हुए कहा है कि अगर इस वक़्त रैंकिंग देखि जाए तो भारतीय टीम हमसे काफी आगे है। लेकिन फिर भी हमारी टीम ने अभी हाल ही में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है।
इससे पहले हमने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम से काफी अच्छी सीरीज खेली है। हमने उनको सीरीज में हराया भी है। लेकिन भारत एक मजबूत टीम है। अब हमारा लक्ष्य केवल 5 दिन तक अच्छा खेलने का है। क्यूंकि इन मैचों में नतीजा आखिरी दिन आखिरी सेशन में ही आएगा। अगर हम 5 दिन तक अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो इससे आखिरी सेशन में किसी भी टीम के जीतने की संभावना बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से हुआ रद्द, सीरीज 1-1 की बराबरी पर