भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला (IND vs ENG 3rd ODI) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma इस मुकाबले में Sachin Tendulkar का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
रोहित शर्मा वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट में काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपनी पिछली पांच वनडे पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पिछले मुकाबले में 90 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

इसके अलावा, वह नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में साकिब महमूद की तेज आती गेंद को पहले खेल बैठे थे, जिसके चलते उन्हें कैच आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। इससे पहले, पिछले साल श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबलों में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था।
अहमदाबाद वनडे में मात्र 13 रन बनाते ही रोहित शर्मा तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

यदि रोहित शर्मा अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में मात्र 13 रन बना देते हैं, तो वह वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित 268 मैचों की 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे, जबकि सचिन ने 284 मैचों की 276 पारियों में यह कारनामा किया था।
हालांकि, यदि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची देखें तो उसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर आता है। कोहली ने वनडे क्रिकेट में 230 मैचों की 222 पारियों में ही 11000 रन पूरे कर लिए थे। उन्होंने भी इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था और उन्हें इस सूची में दूसरे स्थान पर धकेल दिया था।
वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले मात्र तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे रोहित शर्मा

यदि रोहित शर्मा अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 13 रन बना देते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले मात्र तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की है। इतना ही नहीं, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
1 Comment
Pingback: IND vs ENG 3rd ODI: Virat Kohli Needs 89 Runs to Create History, Set to Surpass Tendulkar and Sangakkara