Ind vs Eng 5th T20I: अभिषेक शर्मा के तूफान मे उड़ा इंग्लैंड, भारतीय गेंदबाजों ने पूरी की रही-सही कसर
Ind vs Eng 5th T20I: भारत ने अंतिम टी20 मुकाबले मे दर्ज की शानदार जीत इंग्लैंड को 150 रनों से हराया।

Ind vs Eng 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पाँच मैचों की टी20 सीरीज मे टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले मे इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। भारत की तरफ से पूरे सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया तो वहीं अंतिम मुकाबले मे ताबड़तोड़ अंदाज मे शतक ठोंकने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मैंन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

Ind vs Eng 5th T20I: तेज शुरुआत के बावजूद सिमट गई इंग्लिश टीम
भारत के 247 रनों के जबाब मे उतरी इंग्लैंड की टीम ने तेज शुरुआत की और फिल सॉल्ट ने पहले ओवर में ही मोहम्मद शमी पर 3 बाउंड्री लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि, दूसरी ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला और तीसरे ओवर में बेन डकेट को शमी ने चलता किया। फिल सॉल्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए केवल 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के आगे टिक नहीं सके।

आठवें ओवर में शिवम दुबे ने सॉल्ट को 55 रनों पर आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर इंग्लैंड की हार लगभग तय कर दी। अंत में 11वें ओवर में मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी पर पूर्ण विराम लगा दिया और पूरी टीम मात्र 11 ओवरों मे 97 रनों पर सिमट गई।
Ind vs Eng 5th T20I: वानखेड़े में लगा रिकॉर्ड्स की झड़ी
- इंग्लैंड की सबसे कम गेंदों में सिमटी पारी – सिर्फ 66 गेंदों में पूरी टीम आउट हुई।
- भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर – पूरी टीम केवल 81 रन पर ढेर।
- वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की फिरकी का कहर – दोनों ने मिलकर 4 विकेट झटके।
- मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी – 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बने।
- सबसे तेज अर्धशतक – फिल सॉल्ट ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनकी टीम का साथ न मिल सका।
- टी20 क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत (गेंदों के हिसाब से) – इंग्लैंड को सिर्फ 11 ओवर में समेटा।
Ind vs Eng 5th T20I: शतकवीर अभिषेक शर्मा को चुना गया मैन ऑफ द मैच

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बल्लेबाजी मे ताबड़तोड़ अंदाज मे मात्र 54 गेंदों मे 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। उसके बाद जब उन्हे गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने इंग्लैंड के 2 अहम विकेट भी झटक दिए। उनकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में बड़ी भूमिका निभाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
Ind vs Eng 5th T20I: वरुण चक्रवर्ती को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पूरी सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की और अपनी फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। उन्होंने सीरीज मे कुल 14 विकेट हासिल किए और इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
Ind vs Eng 5th T20I: भारतीय गेंदबाजों का कहर

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा को 2-2 विकेट मिले। उनके अलावा रवि बिश्नोई को भी 1 विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों के इस जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने यह मैच बड़े अंतर से जीता और सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर ली।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।