IND vs NZ: टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन पर इंग्लैंड के दिग्गज का जहरीला प्रहार

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन करने पर ट्रोल हुए भारतीय फैंस।

Google News Sports Digest Hindi

बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बारिश से प्रभावित टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम केवल 46 रनों पर सिमट गई। कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। वहीं टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के माइकल वॉन ने भारतीय फैंस और भारतीय टीम को ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए कहा कि यह 46 नहीं बल्कि इसे 36 ही समझों।

वर्षा से प्रभावित इस मैच के दूसरे दिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ओवरकास्ट कंडीशन में हिटमैन का यह फैसला बेहद खतरनाक साबित हुआ। बता दें कि, टीम इंडिया की पहली पारी में मात्र 46 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई।

IND vs NZ: England legend's venomous attack on Team India's disappointing performance
IND vs NZ- New Zealand/© Getty Images

IND vs NZ: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम का तीसरा सबसे छोटा स्कोर 

बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह भारतीय टीम का तीसरा सबसे छोटा स्कोर था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और लंच तक टीम इंडिया ने 34 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे।

वहीं लंच के बाद मेजबानों ने अपने अगले 4 विकेट 12 रन के अंदर गंवा दिए। रोहित एंड कंपनी की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही। वहीं भारत के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट करते हुए भारतीय फैंस के मजे लिए हैं। 

माइकल वॉन ने लिए भारतीय फैंस के मजे

सम्बंधित खबरें
IND vs NZ: England legend's venomous attack on Team India's disappointing performance
IND vs NZ- Michael Vaughan/© Getty Images

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय फैंस के जमकर मजे लिए। वॉन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। आए दिन क्रिकेट से जुड़े मामलों पर टिप्पणी करते रहते हैं। वहीं वॉन ने अब भारतीय क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक ट्वीट किया है। जो भारतीय फैंस को काफी चुभ रहा होगा। 

IND vs NZ: भारत के 5 बल्लेबाज हुए डक का शिकार 

IND vs NZ: England legend's venomous attack on Team India's disappointing performance
IND vs NZ/Getty Images

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज डक पर आउट हुए। इसमें विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More