IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का वानखेड़े स्टेडियम में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
IND vs NZ: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को हराते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs NZ: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को हराते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IND vs NZ) ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम (IND vs NZ) की कप्तानी टॉम लैथम कर रहे है। तभी तो अब उनकी कप्तानी में कीवी टीम ने इतिहास रच दिया है। वहीं अब कीवी टीम ने पहली बार भारत में सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs NZ भारत ने वानखेड़े में जीते हैं कुल 12 टेस्ट :-
अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs NZ) ने वानखेड़े के स्टेडियम पर कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं इस दौरान भारतीय टीम को 7 मुकाबलों में हरा का सामना करना पड़ा है।
जबकि भारत के 7 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए है। इसके अलावा इस वानखेड़े के मैदान पर भारतीय टीम (IND vs NZ) का सबसे बड़ा स्कोर 631 रन रहा है। जो उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए बनाया था। इसके अलावा इस मैदान पर भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 100 रन रहा है।
न्यूजीलैंड ने वानखेड़े में जीता है सिर्फ एक टेस्ट मैच :-
भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम (IND vs NZ) ने इस मैदान पर कुल 3 टेस्ट मैच खेले है। जिनमें से कीवी टीम को एक मुकाबले में जीत मिली है। क्यूंकि साल 1998 में न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने वानखेड़े के मैदान पर भारतीय टीम को 136 रनों से हराया था।
वहीं इसके अलावा कीवी टीम का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 298 रन रहा है। इसके अलावा साल 2021 में इसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम (IND vs NZ) अपनी पहली पारी में सिर्फ 62 रन पर ही आल आउट हो गई थी। इसके अलावा यह इस मैदान पर सबसे कम स्कोर भी है।
भारत के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन :-
वानखेड़े के इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है। गावस्कर ने इस मैदान पर खेलते हुए 11 टेस्ट में 56.10 की औसत से 1,122 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक भी आए है।
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 48.47 की औसत से 921 रन बनाए है। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी आया है। वहीं उनके अलावा विराट कोहली ने भी इस मैदान पर 58.63 की औसत से 469 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में भारत के लिए अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन ने 38-38 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड की तरफ से इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन :-
न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम (IND vs NZ) के खिलाड़ी जॉन पार्कर ने अपने इकलौते टेस्ट में 55.50 की औसत से 111 रन बनाए थे। इसके अलावा कीवी बल्लेबाज जॉन ब्रेसवेल ने 2 पारियों में कुल 84 रन बनाए थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 2 पारियों में 68 रन बनाए हैं।
जबकि गेंदबाजी में रिचर्ड हेडली ने 2 टेस्ट में 17.27 की औसत से 15 विकेट लिए थे। इसके अलावा गेंदबाज एजाज पटेल ने एक टेस्ट मैच में 16.07 की औसत से 14 विकेट लिए थे। इसके अलावा इस कीवी गेंदबाज ने भारत की पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।