IND vs SL: गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही सीनियर खिलाड़ियों को हड़काया, रोहित- कोहली और बुमराह को नहीं देना चाहते ब्रेक

IND vs SL: भारतीय टीम को अपने आगामी श्रीलंका के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जबकि इस दौरे पर वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने रेस्ट मांगा है। इसको लेकर अब हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन सामने आया है।

IND vs SL: भारतीय टीम का अगला दौरा अब श्रीलंका का है। इसलिए भारतीय टीम को अपने आगमी श्रीलंका के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। अब इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखने का आग्रह किया है।

rohit sharma Most Sixes in T20 World Cup 2024
Rohit Sharma (Most Sixes in T20 World Cup 2024)/ Courtesy: Getty Images

IND vs SL टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल से सन्यास ले लिया था। अब इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज बुमराह के श्रीलंका दौरे से बाहर रहने की रिपोर्ट्स आई थी। लेकिन अब भारतीय टीम के हेड कोच बने गौतम गंभीर चाहते है कि ये तीनों ही इस श्रीलंका के दौरे पर खेले। क्यूंकि इसके चलते ही वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही भारतीय टीम तैयार करना चाहते है।

IND vs SL हेड कोच गंभीर का सीनियर प्लेयर्स से आग्रह :-

IND vs SL एक रिपोर्ट के अनुसार, टी 20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित, कोहली और बुमराह अभी अपनी फॅमिली के साथ समय बिता रहे है। अभी इन तीनों ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के लिए हेड कोच गौतम गंभीर को कोई जवाब नहीं दिया है। तभी तो भारतीय टीम के हेड कोच बने गौतम गंभीर ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से यह आग्रह किया है कि इस श्रीलंका दौरे के बाद सभी खिलाड़ियों को एक और लंबा ब्रेक मिलने वाला है।

virat and rohit
image source : X

IND vs SL अभी भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों भी सीरीज भी खेलनी है। तभी तो हेड कोच गंभीर ने कहा है कि यह श्रीलंका की सीरीज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस बार यह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा होने के कारण एक मजबूत भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें

IND vs SL हार्दिक पांड्या ने मांगा है वनडे सीरीज से ब्रेक :-

Hardik Pandya Chants In Wankhede Stadium
Hardik Pandya T20 World Cup 2024/Courtesy: ESPN

IND vs SL एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से ब्रेक मांगा है। एक खबर के अनुसार हार्दिक पांड्या ने यह ब्रेक अपने निजी कारणों से मांगा है। इसके लिए उन्होंने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को भी इसकी जानकारी दे दी है।

IND vs SL 27 जुलाई को शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा :-

IND vs SL 27 जुलाई से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा :- भारतीय टीम के इस श्रीलंका के दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है। इस बार 27 जुलाई को ही इन दोनों टीमों के बीच पहला टी 20 मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी 20 मुकाबला 28 जुलाई को ही खेला जाएगा। इसके बाद अंतिम और तीसरा टी 20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।

Jasprit Bumrah
image source : X

IND vs SL भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज के ये सभी मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे। इस टी 20 सीरीज के बाद ही 2 अगस्त से ही इन दोनों ही टीमों के बीच फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा। फिर इसके बाद आखिरी और तीसरा वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच ये वनडे के सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सभी टीमों ने CPL के लिए किया ऐलान, इस तारीख को खेला जाएगा पहला मुकाबला 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More