IND vs SL : श्रीलंका ने खत्म किया 27 साल का सूखा, भारत को 110 रनों के बड़े अंतर से हराया, सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा
IND vs SL : श्रीलंका की टीम ने 27 साल के अपने सूखे को समाप्त करते हुए भारत को हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से जीत कर अपने नाम कर लिया है। क्यूंकि इस बार 27 साल बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.
IND vs SL : बुधवार खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भारत को 110 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ अब श्रीलंका की टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि 27 साल बाद श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है।
IND vs SL इस मुकाबले में टॉस जीत कर श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जबकि टॉस को हार कर भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करने का न्योता मिला था। तभी तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने अपने 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया 26.1 ओवर में 138 रनों पर ही सिमट गई।
IND vs SL इस तीसरे वनडे मुकाबले में भी भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा इस तीसरे वनडे मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाए। वहीं इसके अलावा इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए उनके गेंदबाज दुनिथ वेल्लालगे ने 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा महीश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने 2 विकेट हासिल किए।
IND vs SL इसके अलावा असिथा फर्नांडो को भी एक विकेट मिला। जब इस तीसरे वनडे मुकाबले में 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम उतरी थी तो उनकी शुरुआत काफी खराब रही थी। क्यूंकि उनके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल केवल 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। उनको श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
IND vs SL इस मुकाबले में भी अपनी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे कप्तान रोहित शर्मा भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। इस मुकाबले में रोहित ने 20 गेंद पर 35 रन बनाए। उनको श्रीलंका के गेंदबाज दुनिथ वेल्लालगे ने आउट किया। इसके बाद फिर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी केवल 6 रन बनाकर ही आउट हो गए।
IND vs SL इसके बाद फिर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और इस मुकाबले में केवल 20 रन बनाकर ही आउट हो गए। उनको भी दुनिथ वेल्लालगे ने ही आउट किया था। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और केवल 8 रन बनाकर ही आउट हो गए।
IND vs SL उनको भी इस मुकाबले में दुनिथ वेल्लालगे ने ही आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके बाद आये बल्लेबाज अक्षर पटेल भी केवल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद आये बल्लेबाज रियान पराग को भी केवल 15 रनों के स्कोर पर ही श्रीलंका के गेंदबाज जेफरी वेंडरसे ने आउट किया। इस मुकाबले में शिवम दुबे भी 9 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद आये बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने भी इस मुकाबले में 25 गेंद पर 30 रन बनाए।
IND vs SL ऐसी रही श्रीलंका की पारी :-
IND vs SL इस तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। इस मुकाबले में श्रीलंका के सबसे ज्यादा रन अविष्का फर्नांडो ने 96 रन बनाए। इसके अलावा श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने भी 59 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रियान पराग ने लिए। उन्होंने इस मुकाबले में 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा इस मुकाबले में सिराज-अक्षर और सुंदर-कुलदीप को भी एक – एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की मीराबाई चानू मेडल से चूकीं, चौथे स्थान पर रहीं