IND vs SL: इस बार 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। तभी तो अभी से ही भारतीय टीम टी 20 विश्व कप 2026 की तैयारी की शुरुआत इस सीरीज से ही कर रही है। इस बार टी 20 के इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। उनके अलावा गौतम गंभीर भी भारतीय टीम के बतौर हेड कोच अपनी पहली सीरीज में हाथ आजमा रहे है।

IND vs SL इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा शुभमन गिल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत जैसे कई मुख्य खिलाड़ी है जो इस बार सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। लेकिन अभी तक श्रीलंका के खिलाफ टी 20 में जिन 5 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उनमें कोई भी इस बार टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। इनमें से तीन खिलाड़ियों ने तो अब टी 20 से संन्यास भी नहीं लिया है।
IND vs SL इन 5 खिलाड़ियों के नाम है सर्वाधिक रन :-
IND vs SL अभी तक श्रीलंका के खिलाफ टी 20 में सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 19 मुकाबलों में कुल 411 रन बनाए है। इस मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन आते है जिन्होंने 12 मुकाबलों में खेलते हुए कुल 375 रन बनाए है। इस मामले में तीसरे नंबर पर दिग्गज विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले 8 मुकाबलों में कुल 339 रन बनाए है।

IND vs SL इस मामले में चौथे नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले 9 मुकाबलों में कुल 301 रन बनाए है। उनके अलावा इस मामले में पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम आता है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले 9 मुकाबलों में कुल 296 रन बनाए है। इस मामले में छठे नंबर पर सुरेश रैना का नाम आता है ,लेकिन रैना साल 2020 में ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास ले चुके हैं।
IND vs SL पांचों नहीं है इस सीरीज का हिस्सा :-
IND vs SL भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज इस बार श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। क्यूंकि इस फॉर्मेट में पूर्व भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली पहले ही टी 20 के सी फॉर्मेट से पहले ही सन्यास ले चुके है।

IND vs SL इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को इस फॉर्मेट में नहीं चुना गया है। वहीं इन चारों के अलावा बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया से बाहर चलने के बाद भी अभी तक शिखर धवन ने संन्यास की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें: जानिए किस भारतीय महिला खिलाड़ी के नाम है एशिया कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड

