IND vs WI: रिचा घोष और स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज
IND vs WI: भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 60 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली है।
IND vs WI: भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज (IND vs WI) को 60 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली है। वहीं इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारत (IND vs WI) की ओर से स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज केवल 157 रन ही बना सकी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज टीम (IND vs WI) के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में 60 रनों की शानदार जीत हासिल करने के साथ साल 2019 के बाद से घर में अपनी पहली टी20 सीरीज जीती है। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक लगाए। जिसके चलते हुए भारत (IND vs WI) ने अपना अब तक का सबसे बड़ा टी20I स्कोर 217 रन बनाया। इसके बाद फिर भारतीय स्पिनरों की घातक गेंदबाजी के चलते हुए मेहमान टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs WI) पहले बल्लेबाजी करने उतरी। वहीं अपने पैर में चोट के चलते हरमनप्रीत कौर इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं थी। तभी तो भारत की कार्यवाहक कप्तान मंधाना 47 गेंद पर 77 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रही। जबकि टी20I क्रिकेट इतिहास में 30 पचास से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।
IND vs WI ऋचा घोष ने रचा इतिहास :-
इस तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला बल्लेबाज उमा छेत्री बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं थीं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 39 रन बनाकर मंधाना का थोड़ी देर साथ दिया। वहीं मुकाबले में मंधाना के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने अपना बल्लेबाजी पावर दिखाया।
उन्होंने मात्र 18 गेंद पर फिफ्टी जड़कर इतिहास रच दिया। तभी तो अब ऋचा महिला टी20I में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बनीं हैं। उनसे पहले इस कारनामे को सोफी डिवाइन और फोएबे लिचफील्ड 18 गेंद पर अर्धशतक लगाकर कर चुकी है। जबकि राघवी बिष्ट ने नाबाद रहते हुए 31 रन की पारी खेली।
राधा यादव ने लिए चार विकेट :-
भारतीय टीम द्वारा दिए गए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब वेस्टइंडीज की टीम (IND vs WI) आई तो उनके लिए यह लक्ष्य काफी कठिन साबित हुआ। पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली कियाना जोसेफ 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गई। इस मुकाबले में उनको भारतीय गेंदबाज सजीवन सजाना ने आउट किया।
इसके बाद हेली मैथ्यूज और डॉटिन ने भी क्रमशः 22 और 25 रन ही बनाए। ये दोनों खिलाड़ी भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। शेमेन कैंपबेल ने 17 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम के लिए खतरा पैदा किया। लेकिन दीप्ति शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद फिर चिनेल हेनरी ने भारतीय गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस मुकाबले में उन्होंने केवल 16 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। उनको भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने आउट कर दिया। हेनरी के आउट होने के बाद ही भारत की जीत पक्की हो गई थी। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज राधा यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। टी 20 सीरीज को 2-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।