IND vs ZIM: भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने अब सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के शतक और रुतुराज गायकवाड़ के शानदार अर्धशतक की बदौलत 234 रन बनाए। वहीं इन रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम केवल 134 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई।

IND vs ZIM भारतीय गेंदबाजों ने इन दोनों खेले गए मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरे टी 20 मुकाबले में बल्लेबाजों ने अपना शानदार खेल दिखते हुए जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। इस मुकाबले में पावर प्ले तक तो भारतीय टीम काफी धीमी गति से ही आगे बढ़ रही थी। तभी थोड़ी देर के बाद ही अभिषेक शर्मा ने अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए अपनी और टीम की रन गति को आगे बढ़ाया।
IND vs ZIM अभिषेक शर्मा ने जड़ा 47 गेंद पर शतक :-
IND vs ZIM इस दूसरे टी 20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 33 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद अगली 13 गेंदों को खेलकर ही अपना शतक बना डाला। लेकिन शतक बनाने के बाद अगली गेंद पर ही अभिषेक शर्मा आउट हो गए। इस मुकाबले में अभिषेक ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।

IND vs ZIM इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के आउट हो जाने के बाद फिर गायकवाड़ ने अपने बल्ले से रनों की गति को बढ़ाए रखा। इस मुकाबले में गायकवाड़ ने भी 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने भी 48 रनों की नाबाद पारी खेली। तभी तो इन तीनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इस मुकाबले में 234 रन बनाए। वहीं भारत का यह स्कोर जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल था।
IND vs ZIM जिम्बाब्वे की टीम 134 के स्कोर पर सिमटी :-
IND vs ZIM इस मुकाबले में जब इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिम्बाब्वे की टीम मैदान पर उतरी तो शुरुआत से ही काफी दबाव में दिखाई दी। इस मुकाबले की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने इनोसेंट काइया को आउट कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम को दूसरी सफलता भी मुकेश कुमार ने ही दिलाई। मुकेश कुमार ने अपने दूसरे ओवर में ब्रायन बेनेट को आवर करके पवेलियन भेजा।

IND vs ZIM इस मुकाबले में ब्रायन बेनेट ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद जिम्बाब्वे के दूसरे सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे ने भी 43 रनों की पारी खेली। लेकिन वो भी अपनी टीम को इस बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं करवा सके। इस मुकाबले में वेस्ली मधेवेरे को रवि विश्नोई ने आउट किया। इसके बाद जिम्बाब्वे के निचले क्रम के बल्लेबाज ल्यूक जोंगवे ने भी इस मुकाबले में 33 रनों की पारी खेली। इस तरह से पूरी जिम्बाब्वे की टीम 19वें ओवर में ही 134 के स्कोर पर आल आउट हो गई।
IND vs ZIM आवेश खान ने की शानदार गेंदबाजी :-
IND vs ZIM इस मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज आवेश खान रहे थे। इस मुकाबले में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं इस मुकाबले में मुकेश कुमार को भी 3 विकेट मिले। इस मुकाबले में उन्होंने 10 से ज्यादा के इकॉनमी से रन लुटाए।

IND vs ZIM वहीं इस मुकाबले में रवि बिश्नोई ने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में 11 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को भी एक सफलता मिली। इसके अलावा आज के मैच में भारत की इस बल्लेबाजी को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि केवल एक दिन ही पहले यही भारतीय टीम इस पिच पर ही 116 रनों के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई थी। इस सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: सलमान खान के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने काटा जन्मदिन का केक, पत्नी साक्षी भी रही मौजूद
1 Comment
Pingback: Sourav Ganguly Birthday: सहवाग ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, महेंद्र सिंह धोनी को मिली कामयाबी के पीछे इस पूर्व