IND W vs WI W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 115 रन से हराया
IND W vs WI W: भारत ने दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 115 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
IND W vs WI W: भारत ने दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज (IND W vs WI W) को 115 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से इस मुकाबले में हरलीन देओल ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने इस दूसरे मुकाबले में 115 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं इससे पहले भारत ने इस श्रृंखला के पहले मैच को 211 रन से जीता था।
अब इस (IND W vs WI W) वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 दिसंबर को वडोदरा में ही खेला जाएगा। इस दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 358 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं इन रनों के जवाब में वेस्टइंडीज (IND W vs WI W) की पूरी टीम 46.2 ओवर में 243 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय महिला टीम (IND W vs WI W) ने इस तरह से एकदिवसीय मैचों में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की। इससे पहले भी भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2017 में दो विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाये थे। इसके अलावा यह वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है।
IND W vs WI W भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन :-
इस दूसरे वनडे मैच में भारत के लिए युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि दीप्ति शर्मा, टिटास साधु और प्रतिका रावल को दो-दो सफलता मिली। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को एक विकेट मिला। वहीं इस मुकाबले में वेस्टइंडीज (IND W vs WI W) के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हेली मैथ्यूज ने 106 बनाए।
इस मुकाबले में उनको शेमेन कैंपबेल (38) के अलावा दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 109 गेंद की पारी में 13 चौके लगाए। इस मुकाबले में उन्होंने पांचवें विकेट के लिए कैंपबेल के साथ 102 गेंद में 112 रन की साझेदारी भी निभाई।
भारत के लिए बल्लेबाजों ने किया कमाल :-
भारत (IND W vs WI W) के लिए इस मुकाबले में हरलीन देओल ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 103 गेंद की पारी में 16 चौके लगाए। इसके अलावा उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन शानदार साझेदारियां भी निभाई।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रतिका (76) के साथ 75 गेंद में 62, तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (22) के साथ 41 गेंद में 43 और चौथे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (52) के साथ 71 गेंद में 116 रन की आक्रामक साझेदारी की।
काफी शानदार लय में है स्मृति मंधाना :-
इस समय स्मृति मंधाना काफी शानदार लय में चल रही है। उन्होंने 47 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने प्रतिका के साथ भारत को लगातार दूसरे मैच में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत भी दिलाई।
वहीं प्रतिका ने अपनी 86 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा जेमिमा ने अंत में छह चौके और एक छक्का लगाकर 36 गेंद पर 52 रनों की एक तेज तर्रार पारी खेली।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।