IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से सिर्फ सीरीज ही नहीं जीती, बल्कि बनाया ये खास रिकॉर्ड

तीसरा वनडे मुकाबला सीरीज का निर्णयानक मैच था। इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की।

भारतीय टीम के लिए साल 2023 का आखिरी महीना शानदार रहा। बीते गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को शिकस्त दी। तीसरा वनडे मुकाबला सीरीज का निर्णयानक मैच था। इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सामने कुल 297 रन का लक्ष्य रखा। रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 218 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस हिसाब से भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं इस सीरीज में जीत के साथ भारत ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ये रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं की धरती पर वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। भारतीय टीम ने इस साल साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है। हांलाकि भारतीय टीम वनडे विश्वकप 2023 का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थी। इसके अलावा भारत ने साल 2023 में कुल 35 मुकाबले खेले हैं, इसमें से टीम ने कुल 27 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने साल 1999 में कुल 37 मुकाबले खेले थे, जिसमें से उसने कुल 26 मकुाबलों में जीत दर्ज की थी। इस हिसाब से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस पूराने रिकॉर्ड को करीब 14 साल बाद तोड़ दिया है।

संजू ने जड़ा शतक

साउथ अफ्रीका के साथ तीसरे व निर्णायक मुकाबले में भारत की तरफ से बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। गेंदबाजों के अनुकूल रहने वाली पिच में संजू ने 108 रन की शानदार पारी खेली। बता दें संजू सैमसन का वनडे क्रिकेट में पहला शतक है। संजू के अलावा इस मैच में तिलक वर्मा ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर अर्शदीप सिंह ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए। यही कारण था कि अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

ये भी पढ़ें: संजय कुमार सिंह बने WFI के नए अध्यक्ष, साक्षी व विनेश ने जताया दुख

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More