भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जूनियर क्रिकेट समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। मुंबई के 17 वर्षीय ओपनर आयुष म्हात्रे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी इस दौरे के लिए चुना गया है।
भारतीय अंडर-19 टीम इस दौरे पर एक 50 ओवर का वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जिसके बाद इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच वनडे मुकाबले और दो मल्टी-डे मैच होंगे।
आईपीएल से निकली नई प्रतिभाएं
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जबरदस्त छाप छोड़ी है। सात मैचों में उन्होंने 206.56 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में अपने डेब्यू की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ा था और इसके बाद एक 35 गेंदों की शतक, 15 गेंदों में 40 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों में 57 रनों की पारी भी खेली।
दूसरी ओर, आयुष म्हात्रे ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने छह पारियों में कुल 206 रन बनाए हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 48 गेंदों पर 94 रनों कीबेहतरीन पारी भी शामिल है।
मौके की तलाश में छुपे सितारे
दिलचस्प बात यह रही कि, आईपीएल 2025 की शुरुआत में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी दोनों ही टीम की पहली पसंद नहीं थे। दोनों को मौका तब मिला जब उनकी फ्रेंचाइज़ी के नियमित कप्तान चोटिल हो गए। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की चोट के चलते सूर्यवंशी को ओपनिंग करने मौका मिला, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में म्हात्रे को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय U-19 टीम का पूरा स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, माउल्याराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर्स: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंक्रित रापोले (विकेटकीपर)।
भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
24 जून: 50 ओवर का वॉर्म-अप मैच (लोफबरो यूनिवर्सिटी)
27 जून: पहला वनडे (हव)
30 जून: दूसरा वनडे (नॉर्थैम्प्टन)
2 जुलाई: तीसरा वनडे (नॉर्थैम्प्टन)
5 जुलाई: चौथा वनडे (वूस्टर)
7 जुलाई: पांचवां वनडे (वूस्टर)
12 से 15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच (बेकनहम)
20 से 23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच (चेल्म्सफर्ड)
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।