India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और उन्होंने अपनी टीम में एक विस्फोटक बल्लेबाज को भी शामिल किया है। इससे पहले आबी हाल ही में भारत के हाथों 4-1 से मिली करारी हार मिली थी और अब भारतीय टीम के सामने वनडे सीरीज जीतना आसान नहीं रहने वाला है।
India vs England 1st ODI: नागपुर वनडे के लिए कैसी है इंग्लैंड की टीम

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम ने घोषणा कर दी है। सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। बता दें कि, इंग्लैंड की टीम में जो रूट की एंट्री हुई है। ओपनर के तौर पर बेन डकेट और फिल सॉल्ट ही टीम में शामिल किया गया है। उसके अलावा टीम में हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन को भी चुना गया है। इंग्लैंड की टीम में तीसरे नंबर जो रूट खेलते नजर आएंगे। इनके अलावा जैकब बेथल भी टीम का हिस्सा हैं और गेंदबाजी में ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में दिग्गज की एंट्री

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जो रूट को जगह मिली है जो कि पूरे 452 दिन के बाद वनडे मैच खेलते नजर आएंगे। बता दें कि, जो रूट आखिरी बार भारत में हुए वर्ल्ड कप में ही वनडे मैच खेले थे।
41 साल से इंग्लैंड ने भारत में वनडे सीरीज नहीं जीती
भारत के खिलाफ अभी हाल ही में खेले गए टी20 सीरीज गंवाने के बाद अब इंग्लैंड के लिए वनडे सीरीज भी आसान नहीं होगी। इस फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम भारत में 41 सालों से वनडे सीरीज नहीं जीता है। इंग्लैंड ने भारत में आखिरी वनडे सीरीज 1984 में जीती थी। पिछली सीरीज 2021 में हुई थी जो भारतीय टीम ने 2-1 से जीत ली थी।
नागपुर में पहली बार होगी भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत

नागपुर के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें पहली बार भिड़ने वाली हैं। इंग्लैंड के लिए ये बेहद चिंताजनक है क्योंकि भारत को इस वेन्यू का अनुभव पहले से ही है और इंग्लैंड को इस पिच के बारें में ज्यादा कुछ मालूम नहीं है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने 6 में से 4 वनडे मैच जीते हैं।
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जॉस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर
वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।