Indian Team Announced: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को मिली कप्तानी
Indian Team Announced: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर कप्तान की भूमिका में नजर आएंगी।
Indian Team Announced: अभी हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Team Announced) और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से हो रहा है।
इसके लिए अब बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम (Indian Team Announced) के स्क्वॉड का एलान कर दिया है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team Announced) की कप्तानी एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर करती हुई दिखाई देने वाली है। जबकि इस बार भी भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को ही बनाया गया है।
Indian Team Announced 4 खिलाड़ियों को पहली बार मिली टीम में जगह :-
इस बार आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team Announced) में पहली बार सयाली सतगारे के अलावा तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं इसके अलावा इस बार वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Team Announced) के कई बड़े नाम वाले खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा इस वनडे सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष हिस्सा नहीं होंगी।
क्यूंकि ऋचा घोष अपने 12वीं के एग्जाम की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल रही है। वहीं इससे पहले पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए आशा शोभना भी चोटिल हो गई थी। तभी तो वह इस बार वनडे सीरीज (Indian Team Announced) में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं नजर आएंगी। इसके अलावा इस बार इस वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को आराम दिया गया है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल :-
इस बार भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से हो रहा है। इसके अलावा इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इस वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाना है। वहीं इस वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड :-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयानिधि हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।