इन 5 भारतीय दिग्गजों के नाम नहीं है आईपीएल में एक भी शतक
यहाँ जानिए कौन हैं वो भारतीय दिग्गज बल्लेबाज …
Indians With No Century in IPL: दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आज के समय में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लीग है और पिछले 17 सालों में इस खेल ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। समय के साथ यह और भी ज्यादा रोमांचक बन चुका है जहां पर प्लेऑफ में पहुँचने वाली टीमों का फैसला अंतिम मैच तक जा पहुंचता है। इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में बड़े-बड़े कारनामे भी किए हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिनका नाम अब केवल इतिहास के पन्नो में रह गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी रही है, दुनियाभर में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का डंका बजता है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जितने शतक लगाए हैं उतने शायद ही दूसरी टीम के बल्लेबाजों ने लगाए होंगे। सचिन, विराट, रोहित, रैना, राहुल जैसे खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी शतक लगाए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में अभी तक तीन अंको के स्कोर तक नहीं पहुँच पाए हैं। इस आर्टिकल में हम उन्ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होने आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगाया है।
इन 5 भारतीय दिग्गजों के नाम नहीं है आईपीएल में एक भी शतक | Indians Who Did Not Score a Century in IPL
5. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम भी आईपीएल में एक भी शतक नहीं है। उन्होंने 132 आईपीएल मुकाबलों की 126 पारियों में 24.77 की औसत और 129.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 2750 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी आए हैं लेकिन शतक लगाने में असफल रहे। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 है।
4. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 154 आईपीएल मैचों में 31.24 की औसत और 123.88 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4217 रन बनाए हैं। जिस दौरान उनके बल्ले से शतक तो नहीं आया है, लेकिन उनके नाम 36 अर्धशतक दर्ज हैं उनका उच्चतम स्कोर 93 रहा है।
3. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 शतक लगाए हैं। जिसमें वनडे में 22 और टेस्ट में 16 शतक हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि, आईपीएल इतिहास में सौरव गांगुली के नाम एक भी शतक नहीं है। गांगुली ने 59 आईपीएल मैचों में 7 अर्धशतक लगाए हैं और उनका टॉप स्कोर 91 रहा है।
4. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
भारतीय टीम के पूर्व धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के नाम भी आईपीएल में एक भी शतक नहीं है। हालाँकि, उन्होंने एक बड़ी पारी खेलते हुए अपने स्कोर को 100 के बेहद करीब पहुंचा दिया था लेकिन दुर्भाग्य से वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाए। उन्होंने अपने 17 सालों के आईपीएल करियर में कुल 257 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 26.31 के औसत और 135.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4842 रन बनाए हैं। बता दें कि, कार्तिक के नाम कुल 22 अर्धशतक दर्ज हैं लेकिन एक भी शतक नहीं है।
1.महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम भी आईपीएल में शतक नहीं है। उन्होंने 264 आईपीएल मैचों की 229 परियों में 95 बार नाबाद रहते हुए 39.12 की औसत से कुल 5243 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी निकले हैं। आईपीएल में धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।