IPL 2024: कौन हैं ये शशांक सिंह?, जिसने गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीनी जीत

IPL 2024 में गुरुवार को 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की.

IPL 2024 में बीते गुरुवार के दिन गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच इस सीजन का 17वां मुकाबला खेला गया। इस रोमाचंक मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने गुजरात को 3 विकेट रहते शिकस्त दे दी। इस मैच में भी अन्य मैचों की तरह एक हीरो निकला। दरअसल, पंजाब के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह की दमदार पारी की बदौलत इस मैच का रुख ही बदलकर रख दिया। इस मैच में शशांक ने 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। ये ही कारण था कि पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के द्वारा दिए गए 200 रनों का पीछा 1 गेंद शेष रहते कर लिया।

प्रीति जिंटा इस शशांक को खरीदने के बाद थीं परेशान

गौरतलब है कि शशांक सिंह को ऑक्शन के दौरान खरीदने के बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा पछता रही थीं। लेकिन अब उन्हें भी समझ में आ गया है कि आखिर इस युवा बल्लेबाज की उनकी टीम में क्या अहमियत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले प्रीति जिंटा ने शशांक को वापस करने का मन बना लिया था, लेकिन नियमों के अनुसार ऐसा नहीं हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि शशांक को पंजाब किंग्स ने 20 लाख की बेस प्राइज देकर टीम में शामिल किया था। इस मैच में शशांक छठे नंबर पर उतरे थे। उन्होंने इस पारी के दौरान महज 29 गेंद में 61 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले।


पंजाब से पहले इन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं शशांक

सम्बंधित खबरें

मौजूदा वक्त में शशांक की उम्र 32 साल की है। इससे पहले उन्होंने साल 2022 में आईपीएल के लिए डेब्यू किया था। लेकिन इससे भी पहले साल 2019 से उन पर फ्रेंचाईजी ने दांव खेलना शुरु कर दिया था। पंजाब से पहले शशांक सिंह सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। अगर बात करें उनके जन्म की तो वो 21 नवंबर 1991 में पैदा हुए थे।

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव क्या पूरी तरह से फिट हैं? जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More