IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन मैच विनर खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी, पिछले सीजन से थे बाहर

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। इसके अलावा दूसरी तरफ कुछ ऐसे मैच विनर खिलाड़ी भी है जो इस बार आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते है। क्यूंकि ये खिलाड़ी अपनी चोट के चलते हुए आईपीएल 2024 में भाग नहीं ले सके थे।

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। तभी तो इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। क्यूंकि इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें लगभग बदल जाएंगी। क्यूंकि इस बार आईपीएल के नियमों के हिसाब से मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें सिर्फ 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है।

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अगर ये 3 भारतीय खिलाड़ी आए तो सभी टीमें लगाएंगी बोली, आइये जानते है कौन है वो खिलाड़ी ?
image source : X

IPL 2025 लेकिन अभी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ऐसी खबर सामने आ रही है कि इस बार रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन कई मैच विनर खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपनी चोट के चलते हुए आईपीएल 2024 में भाग नहीं ले पाए थे। तब उस समय उनकी टीम को काफी कमी खली थी। लेकिन अब ऐसे में ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं।

IPL 2025 ड्वेन कॉन्वे :-

Dwayne Conway
image source : X

ड्वेन कॉन्वे अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है। पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के ओपनर ड्वेन कॉन्वे इजरी के चलते खेल नहीं पाए थे। इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तभी तो आईपीएल 2024 में सीएसके को उनकी काफी कमी खली थी। अब ऐसे में आईपीएल 2025 में ड्वेन कॉनवे का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि CSK ड्वेन कॉनवे को रिटेन करती है या नहीं।

IPL 2025 मोहम्मद शमी :-

Mohammed Shami
image source : X
सम्बंधित खबरें

IPL 2025 आईपीएल में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। पिछले सीजन में अपनी चोट की वजह से वह नहीं खेल पाए थे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था , जिसके बाद वह चोटिल हो गए थे। तभी से ही वह मैदान से बाहर चल रहे है। लेकिन अब इस बार कयास लगाए जा रहे है कि वह आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे।

IPL 2025 जेसन रॉय :-

Jason Roy
image source : X

IPL 2025 इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की तरफ से खेलते है। लेकिन पिछले आईपीएल सीजन में वह चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। लेकिन फिर भी उस समय केकेआर में जेसन रॉय की कमी को फिल सॉल्ट ने काफी अच्छे तरीके से पूरा किया था। लेकिन अबकी बार इस आईपीएल के सीजन में जेसन रॉय की भी वापसी हो सकती है। लेकिन अभी यह देखना होगा कि क्या केकेआर की टीम उनको रिटेन करती है या नहीं।

IPL 2025 जोफ्रा आर्चर :-

Jofra Archer
image source : X

IPL 2025 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते है। लेकिन पिछले सीजन में वह अपनी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए है। और अब उनको कई लीग में खेलते हुए भी देखा गया है। तभी तो इस बार यह कयास लगाए जा रहे है कि आईपीएल 2025 में जोफ्रा आर्चर की वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल हुआ पक्का! CAS के फैसले पर आया बड़ा अपडेट

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More