IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगामी सीजन में इन टॉप खिलाड़ियों की होगी वापसी, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इस बार आईपीएल के इस आगामी सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी भी खेलते हुए दिख सकते है जो पिछले सीजन में किसी न किसी कारण से नहीं खेल सके थे।

IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इस बार आईपीएल के इस आगामी सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी भी खेलते हुए दिख सकते है जो पिछले सीजन में किसी न किसी कारण से नहीं खेल सके थे। तभी तो आईपीएल 2025 के सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की हर दिन चर्चा हो रही है।

IPL 2025 आईपीएल 2025 के आगामी सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले ही सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी। क्यूंकि इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते है। इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों की टीमें भी बदल जाएगी। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानते है उन बड़े खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2025 के सीजन से वापसी कर सकते है।

IPL 2025 बेन स्टोक्स :-

Ben Stokes
image source : X

IPL 2025 आईपीएल 2023 के सीजन में इंग्लैंड के सबसे घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। फिर इसके बाद आईपीएल 2024 के सीजन में बेन स्टोक्स खेले ही नहीं थे। इस समय बेन स्टोक्स इंग्लैंड में हो रही द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। फिर इसके बाद बेन स्टोक्स साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में भी खेलते हुए नजर आएंगे। अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के आगामी सीजन में बेन स्टोक्स एक बार फिर मैदान में वापसी कर सकते हैं।

IPL 2025 सरफराज खान :-

IPL 2025 आईपीएल 2015 के सीजन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान पहली बार खेलते हुए दिखाई दिए थे। तब उस समय उस सीजन में सरफराज खान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम की तरफ से खेले थे।

सम्बंधित खबरें
Sarfaraz Khan
image source : X

IPL 2025 इस धाकड़ भारतीय बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन आईपीएल 2024 में हुए ऑक्शन में सरफराज खान अनसोल्ड रहे थे। तभी तो अब काफी कयास लगाए जा रहे है कि आईपीएल 2025 के सीजन में सरफराज खान की वापसी हो सकती हैं।

IPL 2025 ड्वेन कॉनवे :-

IPL 2025 आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलते है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए काफी रन बनाए है। लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन से पहले ही वो चोटिल हो गए थे। तभी तो वह अपनी इंजरी की वजह से इस सीजन को नहीं खेल पाए थे।

Dwayne Conway
image source : X

IPL 2025 तब यह माना जा रहा था कि आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ड्वेन कॉनवे की काफी कमी खली थी। वहीं अगर ड्वेन कॉनवे होते तो चेन्नई का टॉप ऑर्डर और भी ज्यादा मजबूत दिखाई देता। इस बार आईपीएल 2025 से ड्वेन कॉनवे वापसी कर सकते हैं।

IPL 2025 लेकिन अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स ड्वेन कॉनवे को रिटेन करती है या नहीं। वहीं अगर इस बार चेन्नई की टीम ड्वेन कॉनवे रिटेन नहीं करती है तो उनपर इस आगामी होने वाले ऑक्शन में एक बार फिर पैसों की बरसात हो सकती है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इन 3 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करेगी RCB, विराट कोहली समेत इन 6 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More