IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इन 3 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करेगी RCB, विराट कोहली समेत इन 6 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन

IPL 2025: आईपीएल 2025 के इस सीजन से पहले ही इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है। तभी तो इस बार अभी से ही जिस बात को लेकर चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वो है इस बार आईपीएल टीमों के रिटेन खिलाड़ियों को लेकर है।

IPL 2025: आईपीएल 2025 के इस सीजन से पहले ही इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है। तभी तो इस मेगा ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमें पूरी तरह से बदल जाएंगी। इस सबके बीच बेंगलुरु की टीम से जुडी एक खबर सामने आ रही है। क्यूंकि इस बार बताया जा रहा है कि इस बार यह फ्रेंचाइजी अपनी टीम से कप्तान फाफ डु प्लेसिस, स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन को रिलीज कर सकती है।

Faf du Plessis and Virat Kohli
Faf du Plessis, Virat Kohli (Image Source: Royal Challengers Bangularu)

IPL 2025 तभी तो आईपीएल के नियमों के मुताबिक इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें केवल 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करके अपनी टीम में रख सकती है। लेकिन इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भी एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि इस बार रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है।

IPL 2025 इस बार आईपीएल 2025 के सीजन के लिए सभी टीमें 6 खिलाड़ी को अपनी टीम में रिटेन कर सकेंगी। इस समय आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की उम्र भी काफी हो गई है। अभी वह इंटरनेशनल क्रिकेट को भी छोड़ चुके है। तभी तो कयास लगाए जा रहे है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनको इस आगामी सीजन से पहले ही अपनी टीम से रिलीज कर सकती है।

Glenn Maxwell
image source : X

IPL 2025 इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 में काफी खराब रहा था। अब ऐसे में माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उनको भी अपनी टीम से रिलीज कर सकती है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को भी आरसीबी ने आईपीएल 2024 से पहले ही मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था।

सम्बंधित खबरें
Cameron Green
image source : X

IPL 2025 इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 17.50 करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन इतनी बड़ी रकम के बावजूद भी कैमरून ग्रीन आईपीएल 2024 के सीजन में अपनी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। तभी तो इस बार के सीजन से पहले यह भी कयास लगाए जा रहे है कि उनको भी यह फ्रेंचाइजी अपनी टीम से रिलीज कर सकती है।

IPL 2025 इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी आरसीबी :-

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली, ओपनर विल जैक्स, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिटेन कर सकती है।

virat kohli
image source : X

IPL 2025 इसके अलावा भी यह फ्रेंचाइजी यश दयाल और विजय कुमार वैशाख को रिटेन कर सकती है। अगर इस बार भी केवल चार खिलाड़ियों को ही रिटेन करनी की अनुमित रही तो फिर फ्रेंचाइजी विराट कोहली, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज और यश दयाल को ही आरसीबी की टीम इस बार रिटेन कर सकती है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 3 विदेशी तेज गेंदबाजों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More