केएल राहुल और मोहम्मद शमी की होगी छुट्टी… यहां देखिए IPL खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट 

आइए जानते हैं सभी 10 फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। 

Google News Sports Digest Hindi

IPL 2025 Retention Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है, लेकिन उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनानी है क्योंकि 31 अक्टूबर इसकी अंतिम तिथि है। 

रिटेन खिलाड़ियों की आधिकारिक लिस्ट सामने आने से पहले ही कयास लगाने शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटन्स (GT) मोहम्मद शमी को छोड़ सकती है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल नीलामी पूल में शामिल हो सकते हैं. आइए जानते हैं सभी 10 फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। 

IPL 2025 Retention Players List: एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है- BCCI

IPL 2025 Retention Players List: KL Rahul and Mohammed Shami will be on leave... See the possible retention list of IPL players here
IPL 2025 Retention Players List/Getty Images

बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है। यदि कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। 

IPL 2025 Retention Players List: खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)

– शुभमन गिल

– राशिद खान

– साई सुदर्शन

– शाहरुख खान

– राहुल तेवतिया (RTM)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

– निकोलस पूरन

– मयंक यादव

– आयुष बदोनी

– रवि बिश्नोई (RTM)

केएल राहुल को नीलामी पूल में शामिल किए जाने की उम्मीद

मुंबई इंडियंस (MI)

– हार्दिक पंड्या 

– जसप्रीत बुमराह 

– रोहित शर्मा

 – सूर्यकुमार यादव 

– तिलक वर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

– महेंद्र सिंह धोनी (अनकैप्ड)

– ऋतुराज गायकवाड़

– रवींद्र जडेजा

– रचिन रवींद्र (संभवत:)

सम्बंधित खबरें

– मथीशा पथिराना

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

IPL 2025 Retention Players List: KL Rahul and Mohammed Shami will be on leave... See the possible retention list of IPL players here
IPL 2025 Retention Players List Shreyas Iyer and Pat-Cummins/ Getty Images

– पैट कमिंस

– हेनरिक क्लासेन

– अभिषेक शर्मा

– ट्रैविस हेड

– अब्दुल समद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

– विराट कोहली

– मोहम्मद सिराज

– यश दयाल (संभवत:)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

– कुलदीप यादव

– अक्षर पटेल

– ऋषभ पंत ( डीसी उन्हें रिटेन करना चाहता है, लेकिन नीलामी पूल में शामिल होने के बारे में बहुत चर्चा है )

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

– सुनील नरेन

– रहमानुल्लाह गुरबाज

– रिंकू सिंह

– हर्षित राणा

श्रेयस अय्यर पर बड़ा सवालिया निशान है क्योंकि केकेआर की प्राथमिकता सूची में कई खिलाड़ी उनसे आगे हैं, लेकिन उनके और केकेआर प्रबंधन के बीच बातचीत हुई है।

पंजाब किंग्स (PBKS)

– अर्शदीप सिंह

– सभी खिलाड़ियों को रिटेन करने की बजाय राइट टू मैच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

– संजू सैमसन

– यशस्वी जायसवाल

– रियान पराग

चोटों के कारण जोस बटर पर बड़ा सवालिया निशान है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि आरआर क्या करता है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More