IPL 2025 Points table: आईपीएल 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके की टीम ने लखनऊ की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इसके चलते हुए चेन्नई की टीम ने लगातार 5 हार के क्रम को भी तोड़ दिया। वहीं चेन्नई की इस जीत में उनके कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे की शानदार पारियों की काफी अहम भूमिका रही। चलिए अब इस मैच के बाद देखते हैं प्वाइंट टेबल का क्या हाल है।
IPL 2025 Points table:
इस मैच में जीत के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को कोई भी फायदा नहीं मिला है।

GT 6 मैच में 4 जीत के साथ पहले स्थान पर है.
DC 5 मैच में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
RCB 6 मैच में 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.
LSG 7 मैच में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है.
KKR 6 मैच में 3 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है.
PBKS 5 मैच में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर है.
MI 6 मैच में 2 जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
RR 6 मैच में 2 जीत के साथ आठवें स्थान पर है.
RR 6 मैच में 2 जीत के साथ नौंवे स्थान पर है.
CSK 7 मैच में 2 जीत के साथ दसवें स्थान पर है.
अभी किसके पास है औरेंज कैप और पर्पल कैप :-

आईपीएल 2025 के इस सीजन में 7 मैचों में कुल 357 रन बनाने वाले लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास औरेंज कैप है। जबकि इतने ही मैचों में 12 विकेट लेकर चेन्नई स्पेर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद अभी पर्पल कैप होल्डर हैं।
LSG vs CSK मैच पर एक नजर :-
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जबकि टॉस को हारकर लखनऊ की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने कप्तान पंत के 63 रन की पारी के दम पर एलएसजी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे।

इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी 19.3 ओवर में अपने 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए। इसके चलते हुए चेन्नई की टीम इस मैच को 5 विकेट से जीत गई। चेन्नई की टीम के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 और कप्तान धोनी ने 11 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए। वहीं इन दोनों के बीच 27 गेंद पर नाबाद 57 रन की मैच जिताऊ साझेदारी हुई। इस मैच में धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।