आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है और इस ऐतिहासिक मौके पर आरसीबी के सबसे चहेते पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स भी स्टेडियम में मौजूद हैं। एबी डी विलियर्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB को चीयर करते नज़र आए, और फैंस के बीच उनकी मौजूदगी ने उत्साह को और भी बढ़ा दिया।
पहले ही कर चुके थे ऐलान, “मैं फाइनल में RCB के साथ रहूंगा”
एबी डी विलियर्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले ही संकेत दे दिए थे कि अगर RCB फाइनल में पहुंची, तो वे खुद अहमदाबाद जाकर अपनी टीम का समर्थन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर बेंगलुरु ट्रॉफी जीतती है, तो वह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर आकर ट्रॉफी के साथ जश्न मनाएंगे। ठीक वैसा ही हुआ – RCB फाइनल में पहुंची और एबी डी स्टेडियम में अपनी बात निभाने पहुंचे।
फैंस के लिए भावनात्मक पल
एबी डी विलियर्स का आरसीबी से जुड़ाव किसी से छुपा नहीं है। वह सालों तक इस टीम के लिए खेले और कई मौकों पर अकेले दम पर मुकाबला जिताया। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम की बल्लेबाज़ी को मज़बूती दी और आज भी फैंस उन्हें RCB का सबसे बड़ा सितारा मानते हैं। उनकी वापसी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने “AB is back” जैसे ट्रेंड चलाए और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
क्या इस बार पूरी होगी ट्रॉफी की अधूरी कहानी?
आरसीबी आज तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है और एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी टीम के साथ रहते हुए यह सपना पूरा नहीं कर सके। लेकिन अब जब टीम फाइनल में है और एबी खुद स्टेडियम में मौजूद हैं, तो करोड़ों फैंस की उम्मीद है कि शायद यह दिन RCB के इतिहास का सबसे सुनहरा दिन बन जाए।
एबी की मौजूदगी सिर्फ एक पूर्व खिलाड़ी की वापसी नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव और टीम के लिए आत्मीय समर्थन की मिसाल है। अगर RCB यह मैच जीतती है, तो यकीनन एबी डी विलियर्स भी यह ट्रॉफी अपने हाथों में उठाकर उस अधूरी कहानी को पूरा होता देखेंगे, जो उन्होंने कभी शुरू की थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।