IPL 2025 सीजन से पहले Kolkata Knight Riders (KKR) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज Ajinkya Rahane को टीम की कमान सौंपी गई है। रहाणे बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल KKR को तीसरा IPL खिताब जिताने के बाद टीम से रिलीज कर दिया गया था। वहीं, फ्रेंचाइजी ने Venkatesh Iyer को टीम का उप-कप्तान बनाया है।
अजिंक्य रहाणे ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, “KKR जैसी सफल फ्रेंचाइजी का कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। टीम के पास शानदार और बैलेंस्ड स्क्वॉड है। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं और अपने अनुभव के साथ टीम को टाइटल डिफेंड करने में मदद करना चाहता हूं।”
IPL 2025 के पहले राउंड में अनसोल्ड होने से लेकर कप्तान तक का सफर
2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 242 रन बनाने वाले रहाणे को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पहले कोई खरीददार नहीं मिला था। लेकिन एक्सीलेरेटेड राउंड में KKR ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024 में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 469 रन बनाए और टीम को खिताब भी जिताया।
Venkatesh Iyer बने KKR के उप-कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो IPL इतिहास की चौथी सबसे महंगी खरीद थी। हालाँकि, वह 2021 से लगातार इस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसके चलते KKR ने उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया है।
KKR CEO Venky Mysore ने कहा, “रहाणे की कप्तानी और वेंकटेश अय्यर की युवा ऊर्जा के साथ टीम का नेतृत्व मजबूत होगा। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों मिलकर टीम को आगे ले जाएंगे।”
यह माना जा रहा है कि, वेंकटेश अय्यर इस सीजन रहाणे के डिप्टी रहकर उनसे कप्तानी के गुण सीखेंगे और अगले सीजन उन्हें नियमित कप्तान बनाया जा सकता है।
बतौर कप्तान आईपीएल में ऐसा रहा है अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन
रहाणे इससे पहले IPL में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 25 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 9 में जीत और 16 में हार मिली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।