Ajinkya Rahane Will Become First Indian To Captain 3 Teams in IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। रहाणे 22 मार्च को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में कोलकाता की अगुवाई करेंगे। इस मैच में उतरते ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
रहाणे ने पहले किन-किन टीमों की कप्तानी की है?
अजिंक्य रहाणे ने पहली बार आईपीएल में कप्तानी की शुरुआत 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए की थी। तब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में टीम की कमान संभाली थी।
इसके बाद रहाणे को 2018 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी सौंपी गई। उन्होंने 2019 सीजन में भी टीम का नेतृत्व किया, लेकिन बीच सीजन में उन्हें स्टीव स्मिथ से रिप्लेस कर दिया गया।
अब आईपीएल 2025 में, रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभालेंगे, जिससे वह आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
रहाणे से पहले कौन-कौन कर चुका है ऐसा कारनामा?
रहाणे से पहले केवल तीन विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी कर चुके हैं:
1. कुमार संगकारा: पंजाब किंग्स (2010), डेक्कन चार्जर्स (2011-12), सनराइजर्स हैदराबाद (2013)
2. महेला जयवर्धने: पंजाब किंग्स (2010), कोच्चि टस्कर्स केरल (2011), दिल्ली कैपिटल्स (2012-13)
3. स्टीव स्मिथ: पुणे वॉरियर्स इंडिया (2012), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (2016-17), राजस्थान रॉयल्स (2018-20)
श्रेयस अय्यर भी होंगे इस लिस्ट में शामिल
रहाणे के अलावा, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी इस सीजन में यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। अय्यर, जो आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं, इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (2018-21) और केकेआर (2022-24) की कप्तानी की थी।
रहाणे के लिए यह सीजन क्यों है खास?
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने रहाणे को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। अनुभवी रहाणे के पास केकेआर को तीसरी बार खिताब दिलाने का मौका होगा। उनकी क्लासिक बल्लेबाजी स्टाइल और शांत स्वभाव उन्हें एक बेहतरीन लीडर बनाता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।