Arjun Tendulkar Yograj Singh Batting Promise: अर्जुन तेंदुलकर को लेकर भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन को उनके पास ट्रेनिंग के लिए भेजते हैं, तो वह छह महीने के अंदर उसे दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना देंगे। योगराज का मानना है कि अर्जुन को अपनी गेंदबाजी छोड़कर पूरी तरह से बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए।
‘अर्जुन को गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है’ – योगराज सिंह

अर्जुन तेंदुलकर जब से प्रोफेशनल क्रिकेट में आए हैं, तब से उनकी हर एक चाल पर नजर रहती है। सचिन तेंदुलकर के बेटे होने के कारण उन पर उम्मीदों का दबाव हमेशा रहा है। लेकिन योगराज सिंह का कहना है कि अर्जुन को एक ऑलराउंडर के रूप में नहीं बल्कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में देखा जाना चाहिए।
योगराज सिंह ने पूर्व राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी तरूवर कोहली के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में कहा,
“अगर अर्जुन तेंदुलकर अभी मेरे पास आता है, तो मैं उसे छह महीने में दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा। किसी को पता भी नहीं कि उसमें कितनी बल्लेबाजी की क्षमता है। वह मेरे पास सिर्फ 12 दिनों के लिए था और उसने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक ठोक दिया। क्या किसी ने नोटिस किया?”
योगराज सिंह ने दावा किया कि अर्जुन को गेंदबाजी में बर्बाद किया जा रहा है और उसकी असली क्षमता बल्लेबाजी में है। उन्होंने कहा, सचिन और युवराज ने मुझसे अर्जुन को गाइड करने के लिए कहा और वह मेरे पास 10-12 दिन तक रुका। मैंने सोचा, ‘यह कितना जबरदस्त बल्लेबाज है, इसे गेंदबाजी में क्यों फंसा दिया?’ अगर इसे एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखा जाए, तो यह कमाल कर सकता है।”
रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक ठोककर अर्जुन ने दिखाई थी क्षमता

अर्जुन तेंदुलकर ने जब रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, तब उन्होंने शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा का जलवा दिखाया था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मुख्य रूप से एक तेज गेंदबाज के रूप में देखा जाता रहा। योगराज सिंह का मानना है कि यह एक गलत फैसला है और अर्जुन की बैटिंग स्किल्स को सही दिशा में तराशने की जरूरत है। हालांकि, इसके बाद अर्जुन और योगराज का नाम साथ नहीं जुड़ा, जिस पर योगराज का कहना है कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि उन्हें अर्जुन की सफलता का क्रेडिट मिले।
अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल सफर

अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक कुल 5 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और 3 विकेट झटके हैं। हालांकि, मुंबई इंडियंस ने उन पर भरोसा बरकरार रखते हुए आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में दोबारा टीम में शामिल किया।
योगराज सिंह का क्रिकेट करियर
योगराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मुकाबले खेले। उन्होंने 1981 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। अब देखना यह होगा कि मुंबई इंडियंस अर्जुन तेंदुलकर को बतौर ऑलराउंडर और खासतौर पर बल्लेबाज के रूप में मौका देती है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।