IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन एक बार फिर खेला जा रहा है। आईपीएल में शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों का जलवा रहा है। इस बीच चाहे वह पहले ही आईपीएल सीजन में शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम का खिताब जीतना हो या शेन वॉटसन का साल 2018 सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए लगाया गया बेहतरीन शतक ही हो। क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपनी निडर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आइए ऐसे में जान लेते हैं कि अभी तक किन-किन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आईपीएल में शतक लगाया है।
1. शेन वॉटसन :-
आईपीएल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडरों में से एक शेन वॉटसन ने अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं। इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ 101 रन बनाए थे।

इसके बाद उन्होंने साल 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2018 में चेन्नई की टीम के लिए खेलते हुए राजस्थान की टीम के खिलाफ 117 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने इसी आईपीएल के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ शतक लगाकर अपनी टीम चेन्नई को खिताब भी जीताया था।
2. डेविड वार्नर :-
इस समय आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन (6,565 रन) बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी डेविड वार्नर ने भी इस लीग में अभी तक 4 शतक लगाए हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने साल 2010 में दिल्ली कैपिटल्स (तब की दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए खेलते हुए केकेआर की टीम के खिलाफ 107 रन की शतकीय पारी खेली थी।

इसके बाद उन्होंने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने अपने 2 शतक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए साल 2017 (बनाम KKR) और साल 2019 (बनाम RCB) में लगाए थे।
3. एडम गिलक्रिस्ट :-
साल 2009 में अपनी टीम डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल का खिताब जिताने वाले कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इस लीग में कुल 80 मैच खेले थे। इस बीच उन्होंने आईपीएल में कुल 2 शतक लगाए थे।

उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 109 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने साल 2011 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (अब की पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए आरसीबी की टीम के खिलाफ केवल 55 गेंदों में 106 रन की पारी खेली थी।
4. माइकल हसी, शॉन मार्श और एंड्रयू साइमंड्स :-
क्रिकेट के इतिहास में मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने भी आईपीएल में अपनी अलग छाप छोड़ी है। साल 2008 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए माइकल हसी ने 54 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी।

उनके अलावा आईपीएल 2008 के सीजन में शॉन मार्श ने भी एक शतक शतक लगाया था। तब उन्होंने उस साल ऑरेंज कैप भी जीती थी। इसके अलावा उसी साल ही एंड्रयू साइमंड्स ने भी डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया था।
5. स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड :-
साल 2016 के आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया था। इसके बाद साल 2023 में अपने IPL डेब्यू में ही कैमरून ग्रीन ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ शतक लगाया था।

उनके अलावा साल 2024 के आईपीएल सीजन में खेलते हुए ट्रैविस हेड ने आरसीबी टीम के खिलाफ केवल 39 गेंदों में शतक ठोक दिया था। यह आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक भी था।
6. मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श :-
साल 2024 के आईपीएल सीजन में ही लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने शानदार शतक लगाया था। उस समय उन्होंने 63 गेंदों में 124 रन की पारी खेली थी।

वहीं इस सूचि में सबसे नया नाम मिचेल मार्श का जुड़ा है। आईपीएल 2025 के 64वें मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी (117) खेली थी। इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में केवल एक ही शतक लगाया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।