IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ बल्लेबाजों को किसी विशेष टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद होता है। ठीक उसी तरह से सभी बल्लेबाजों को किसी एक मैदान पर बल्लेबाजी करना भी पसंद होता है।
वहीं अभी खेली जा रही आईपीएल लीग में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए कई स्टेडियमों पर भी काफी ज्यादा रन बनाए हैं। चलिए आज हम बात कर रहे हैं इकाना स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
1. केएल राहुल :-
आईपीएल के इतिहास में इकाना के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल पहले स्थान पर हैं। लखनऊ के इस मैदान पर उन्होंने अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 12 पारियों में 43.91 की बल्लेबाजी औसत और 130.89 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए हैं।

इस दौरान हमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। वहीं इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 82 रन का रहा है। पिछले आईपीएल सीजन 2024 में वह LSG की टीम के कप्तान भी थे। लेकिन इस बार आईपीएल 2025 के दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
2. मार्कस स्टोइनिस :-
इस सूचि में अभी दूसरे पायदान पर मार्कस स्टोइनिस आते हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर उन्होंने अभी तक कुल 15 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 14 पारियों में खेलते हुए 30.55 की बल्लेबाजी औसत और 136.03 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं।

इस बीच वह यहां पर 3 बार नाबाद भी रहे हैं। इस मैदान पर खेलते हुए उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 89 रन का रहा है। उस समय वह LSG की टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस आईपीएल सीजन में वह पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं।
3. निकोलस पूरन :-
लखनऊ सुपर जाइंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं। इस मैदान पर उन्होंने 15 मैच की 15 पारियों में खेलते हुए 26.10 की बल्लेबाजी औसत और 130.50 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं।

इस दौरान खेलते हुए हमें उनके बल्ले से एक भी शतक या अर्धशतक नहीं देखने को मिला है। इस मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रन का रहा है। यह 44 रनों की पारी भी उन्होंने इसी संस्करण में PBKS के खिलाफ खेली थी। लेकिन इस मैच में उनकी टीम को हार मिली थी।
4. आयुष बडोनी :-
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी अभी इस सूचि में चौथे स्थान पर आते हैं। इस मैदान पर उन्होंने अभी तक कुल 15 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 12 पारियों में 32.13 की बल्लेबाजी औसत और 140.44 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं।

इस दौरान हमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इस मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 59 रनों का रहा है। उन्होंने इस मैदान पर अपना अंतिम मैच PBKS के खिलाफ खेला था। तब इस मैच में उनके बल्ले से 41 रन आए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।