आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जहां दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ को मजबूती देने के इरादे से उतरेंगी।
पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को बैलेंस्ड माना जाता है, जहां बल्लेबाजों को रन बनाने का अच्छा मौका मिलता है। अब तक यहां कुल 94 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 46 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 47 बार पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
इस सीजन अब तक यहां 4 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दो पहले बल्लेबाजी और एक लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते, जबकि एक मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा। पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है, जबकि अब तक का उच्चतम स्कोर 205 और न्यूनतम 163 रहा है।
प्लेऑफ के लिए होगी जंग
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस सीजन में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 6 में जीत, 4 में हार और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा। टीम फिलहाल 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। कप्तान अक्षर पटेल की अगुआई में टीम आज का मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखना चाहेगी।
गुजरात टाइटन्स (GT) ने 11 मैचों में से 8 जीते और सिर्फ 3 हारे हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। आज की जीत उन्हें सीधे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है।
हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमें 5 बार भिड़ी हैं, जिनमें दिल्ली ने 3 और गुजरात ने 2 मुकाबले जीते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों के बीच हुए दो मुकाबलों में दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है।
दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। गुजरात की नजरें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होंगी, वहीं दिल्ली के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा हो सकता है। रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।