IPL 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रोमांचक पल देखने को मिले। पहले युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन को आक्रामक अंदाज में पवेलियन भेजा और अब LSG के युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी अपने अलग अंदाज में विकेट का जश्न मनाने के कारण सुर्खियों में हैं।
प्रियांश आर्य को आउट कर राठी ने दिखाया ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम की ओपनिंग जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन तीसरे ओवर में दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्य (8 रन) को आउट कर LSG को पहली सफलता दिलाई।
राठी की गेंद पर आर्य ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सही तरीके से बैट पर नहीं आई। बॉल हवा में उछल गई और शार्दुल ठाकुर ने मिड-ऑन से भागते हुए शानदार कैच लपक लिया। लेकिन विकेट के बाद जो हुआ, उसने सभी का ध्यान खींच लिया।
यहाँ देखें वीडियो:
#DigveshRathi provides the breakthrough as #PriyanshArya heads back!
P.S: Don't miss the celebration at the end! 👀✍🏻
Watch LIVE action of #LSGvPBKS ➡ https://t.co/GLxHRDQajv#IPLOnJiostar | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! | #IndianPossibleLeague pic.twitter.com/TAhHDtXX8n
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2025
क्या यह सेलिब्रेशन विराट कोहली और केसरिक विलियम्स से प्रेरित था?
विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी ने गुस्से में प्रियांश आर्य की ओर देखा और अपने हाथ की हथेली पर लिखने का इशारा किया, जो कि कैरेबियाई गेंदबाज केसरिक विलियम्स के ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ से मिलता-जुलता था।
इस सेलिब्रेशन की तुलना विराट कोहली से भी की जा रही है, जिन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान केसरिक विलियम्स को चौके-छक्के जड़ने के बाद इसी अंदाज में जश्न मनाया था। कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भी इस सेलिब्रेशन की तुलना कोहली से की।
क्या दिग्वेश राठी पर हो सकता है जुर्माना?
IPL की आचार संहिता (Code of Conduct) खिलाड़ियों के आक्रामक जश्न को लेकर सख्त है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दिग्वेश राठी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी? फिलहाल, इस मामले में किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगर इसे ‘अनुचित व्यवहार’ माना गया, तो उन पर मैच फीस का कुछ हिस्सा कटने या जुर्माना लगने की संभावना है।
LSG बनाम PBKS मुकाबले का हाल
इस खबर को लिखे जाने तक LSG की टीम 8 ओवरों में 90/1 के स्कोर पर खेल रही थी और लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ रही थी। अगर टीम जीत दर्ज करती है, तो यह IPL 2025 में उनकी दूसरी जीत होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।