IPL 2026: आईपीएल 2025 के सीजन में हमें कई सारे खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला था। इसके अलावा कई नाम ऐसे भी थे जो इस आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी से ही अगले सीजन के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। क्यूंकि हम आपको यहां पर बता रहे हैं न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन के बारे में।
इस समय यह धाकड़ बल्लेबाज अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने वहां पर खेलते हुए शुरुआती दो मैचों में ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते हुए अब वह अगले साल आईपीएल 2026 के सीजन में भी काफी धूम मचा सकते हैं।
काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं फिन एलन :-
इस मौजूदा समय में वैसे तो मेजर टी-20 लीग में कई बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने तो काफी धमाल मचाया हुआ है। इस लीग में वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

इस पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने विस्फोटक अंदाज में केवल 51 गेंदों पर 151 रन और दूसरे मैच में मात्र 27 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेल डाली। इसके बाद अब वह आईपीएल के अगले सीजन में भी काफी धमाल मचा सकते हैं।
आईपीएल 2026 में उनपर कई टीमें लगा सकती हैं बोली :-
आईपीएल 2026 के लिए फिन एलन अगर नीलामी में आते हैं तो कई टीमें उनपर बड़ी बोली लगा सकती हैं। जिन टीमों को एक अच्छे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की जरुरत है, वह उनको खरीद सकती हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के नाम शामिल हो सकते हैं।

तभी तो अब उनके लिए फिन एलन एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। क्यूंकि वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह पावरप्ले में तेजी से रन बनाने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा उनको ये टीमें एक विकेटकीपर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके चलते हुए यह बल्लेबाज इन टीमों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।